आहार बाबा के दरबार में लगा भंडारा

भोले शंकर की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद किया ग्रहण, दर्शन के लिए पहुंचे विधायक बंदगांव : सावन के पवित्र माह में कराईकेला आहारबांध परिसर में गुरुवार को आहर बाबा के दरबार में कांवरियां संघ द्वारा भंडारा का आयोजन किया गया. सुबह में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंच कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2017 5:16 AM

भोले शंकर की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना

सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद किया ग्रहण, दर्शन के लिए पहुंचे विधायक
बंदगांव : सावन के पवित्र माह में कराईकेला आहारबांध परिसर में गुरुवार को आहर बाबा के दरबार में कांवरियां संघ द्वारा भंडारा का आयोजन किया गया. सुबह में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंच कर भोले शंकर की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की. मंदिर में पंडित शंभु माहापात्र ने पूजा करायी. कराईकेला, पुरानाडीह, लालबाजार, हुडागंदा, पोंगला, नकटी, सुवानसाई, बाउरीसाई, कितापीड आदि गांव के श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे.
पूजा के बाद मंदिर परिसर में भंडारा का आयोजन किया गया. विधायक शशिभूषण सामड ने भी मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया. देर शाम को भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में कांवरियां संघ के अध्यक्ष सोनू बारीक, तुलसी महतो, जातेन महतो, त्रिनाथ महतो, उपेंद्र लोहार, तुलसी महतो, शिवानंद प्रजापति, चंदन प्रजापति, पदु नायक समेत अन्य ने योगदान दिया.

Next Article

Exit mobile version