मनोहरपुर एवं आनंदपुर में असरदार रहा नक्सली बंद
Advertisement
शहर से गांव तक पसरा रहा सन्नाटा
मनोहरपुर एवं आनंदपुर में असरदार रहा नक्सली बंद मनोहरपुर/आनंदपुर : माओवादियों द्वारा आहूत बंद मनोहरपुर व आसपास क्षेत्र में असरदार रहा. सुबह से ही मनोहरपुर मुख्य बाजार की दुकानें बंद रही. तमाम दुकान, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, बैंक समेत सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में ताले लटके रहे. सड़क मार्ग व यातायात भी प्रभावित हुआ. लंबी दूरी […]
मनोहरपुर/आनंदपुर : माओवादियों द्वारा आहूत बंद मनोहरपुर व आसपास क्षेत्र में असरदार रहा. सुबह से ही मनोहरपुर मुख्य बाजार की दुकानें बंद रही. तमाम दुकान, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, बैंक समेत सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में ताले लटके रहे. सड़क मार्ग व यातायात भी प्रभावित हुआ.
लंबी दूरी की बस अपने पड़ाव से खुली नहीं, जबकि चिरिया, गुवा, जामदा, किरीबुरू, जैंतगढ़, जराईकेला समेत अन्य स्थानों पर जानेवाली छोटी गाड़ियों का परिचालन ठप रहा. ग्रामीण इलाकों में चलनेवाले छोटे सवारी वाहनों का परिचालन भी ठप रहा. शहरी क्षेत्र के शिक्षण संस्थान व स्कूलों मे बंद का कोई प्रभाव नहीं रहा. जबकि दूर दराज के कई स्कूल बंद रहे. इस दौरान दिन में मनोहरपुर पुलिस सभी जगहों पर गश्ती करती रही. समाचार लिखे जाने तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.
आनंदपुर प्रखंड में भी नक्सली बंद का असर रहा. पूरे क्षेत्र में दुकानें सुबह से ही बंद रही. आनंदपुर से मनोहरपुर, रोबोकेरा, कसाई, समीज की ओर आने जाने वाली गाड़ियों का परिचालन बाधित रहा. आनंदपुर के बैंक ऑफ इंडिया, झारखंड ग्रामीण बैंक बंद रहने के कारण शहरी क्षेत्र में दिनभर सन्नाटा रहा.
सीआरपीएफ व पुलिस के जवानों ने गश्ती की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement