कराईकेला बाजार में हो दुकानों का निर्माण, संजय नदी पर बने पुल

बंदगांव में जनता दरबार बंदगांव : मध्य विद्यालय हुड़ांगदा में शुक्रवार को जिला प्रशासन की अोर से जनता दरबार का आयोजन किया गया. मौके पर जिला अपर आयुक्त जयकिशोर प्रसाद, डीडीसी चंद्रमोहन कश्यप, एसडीओ प्रदीप प्रसाद, बीडीओ कामेश्वर बेदिया, चक्रधरपुर बीडीओ समीर रंजन खलको, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अशीम कुमार तीडु आदि की मौजूदगी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2017 4:09 AM

बंदगांव में जनता दरबार

बंदगांव : मध्य विद्यालय हुड़ांगदा में शुक्रवार को जिला प्रशासन की अोर से जनता दरबार का आयोजन किया गया. मौके पर जिला अपर आयुक्त जयकिशोर प्रसाद, डीडीसी चंद्रमोहन कश्यप, एसडीओ प्रदीप प्रसाद, बीडीओ कामेश्वर बेदिया, चक्रधरपुर बीडीओ समीर रंजन खलको, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अशीम कुमार तीडु आदि की मौजूदगी में ग्रामीणों समस्याअों का समाधान किया गया. मौके पर अपर आयुक्त जयकिशोर प्रसाद ने कहा कि पेंशन व मनरेगा मजदूरी भुगतान में विलंब या राशन वितरण में अनियमितता समेत किसी तरह के लाभ पाने में कोई परेशानी हो तो, ग्रामीण इसकी लिखित जानकारी दें. अविलंब उनका समाधान किया जायेगा. दरबार में प्रमुख पियारी सोय, हुडागंदा पंचायत के मुखिया विजय नाग, राजेंद्र मेलगांडी, सावित्री मेलगांडी, अनिता कोडा, मिथुन गागराई, कराईकेला थाना प्रभारी गौतम कुमार समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.
ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन : दरबार में कराईकेला के ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याअों से संबंधित मांग पत्र सौंपा. इसमें बंदगांव प्रखंड कार्यालय सप्ताह में तीन दिन कराईकेला बुनियादी विद्यालय में चलाने, आहारबांध का सौंदर्यीकरण, पुरानाडीह से नंदपुर परसावाहाल स्थित संजय नदी पर पुल बनाने, अधूरे उप स्वास्थ्य केंद्र को पूरा करने, कराईकेला बाजार में दुकान निर्माण के अलावा नकटी के ग्रामीणों ने एनएच 75 से नकटी डैम होते हुए नामाहातु हातीवरी तक सड़क बनाने को लेकर मांग पत्र सौंपा.
विभागीय स्टॉलों से लाभान्वित हुए ग्रामीण
जनता दरबार में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये करीब 12 स्टॉलों से ग्रामीणों को लाभ पहुंचाया गया. स्वास्थ्य विभाग के शिविर में 45 लोगों का डॉ डीएम माहली व डॉ एसके सरदार द्वारा इलाज किया गया. सीडीपीओ माला भगत ने विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत दो गर्भवतियों की गोद भराई व दो बच्चों की मुंहजूठी करायी गयी. इसके अलावा वृद्धा पेंशन के 55, विधवा के 22, दिव्यांग के चार, आधार 40 एवं 30 पशुअों का इलाज किया गया. मौके पर सुपरवाइजर मीनाक्षी पांडेय, पुष्पा तिर्की, अमिता समेत काफी संख्या में सेविकाएं मौजूद थीं.
शिफ्ट होगी पार्किंग जल्द बनेगा एफअोबी
सीकेपी. स्टेशन का होगा सौंदर्यीकरण, खाका तैयार
स्पेशल ड्राइव के तहत टीम ने किया निरीक्षण

Next Article

Exit mobile version