जगन्नाथपुर प्रखंड ऑफिस में 19 तक बनेगा आधार
जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर प्रखंड कार्यालय में नि:शुल्क आधार पंजीकरण शिविर का उदघाटन शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी रामनारायण खलको ने किया. बीडीओ ने कहा कि जिनका आधार कार्ड नहीं बना है, वे शिविर में नि:शुल्क बनवा सकते हैं. शिविर 19 अगस्त तक चलेगा. बच्चों का आधार बनवाने के लिए माता या पिता का आधार कार्ड […]
जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर प्रखंड कार्यालय में नि:शुल्क आधार पंजीकरण शिविर का उदघाटन शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी रामनारायण खलको ने किया. बीडीओ ने कहा कि जिनका आधार कार्ड नहीं बना है, वे शिविर में नि:शुल्क बनवा सकते हैं. शिविर 19 अगस्त तक चलेगा. बच्चों का आधार बनवाने के लिए माता या पिता का आधार कार्ड या अन्य आईडी कार्ड की छायाप्रति लाना अनिवार्य है. अन्यथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक से सत्यापित कराकर प्रूफ ला सकते हैं. मौके पर अंचल अधिकारी तृप्ति विजया कुजुर, संजीव बोबोंगा, करेंजिया मुखिया मंजु हेस्सा, मोगरा मुखिया शिशिर सिंकु, कासिरा मुखिया पलमती तामसोय, भनगांव मुखिया मुक्ता जेराई, जैतगढ़ मुखिया वीणा देवी, गुमुरिया मुखिया सहित अन्य मौजूद थे.