14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैठक में नहीं पहुंचे अधिकारी, हंगामा

तीन अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा नोवामुंडी : नोवामुंडी पंचायत में शुक्रवार को खाद्य आपूर्ति, शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग की निगरानी समिति की बैठक हुई. इसमें पूर्व सूचना के बावजूद विभागीय अधिकारी नहीं पहुंचे. इसे लेकर पंचायत प्रतिनिधियों ने हंगामा किया. वहीं कोरम पूरा नहीं होने से बैठक स्थगित कर दी गयी. इसके पूर्व […]

तीन अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा

नोवामुंडी : नोवामुंडी पंचायत में शुक्रवार को खाद्य आपूर्ति, शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग की निगरानी समिति की बैठक हुई. इसमें पूर्व सूचना के बावजूद विभागीय अधिकारी नहीं पहुंचे. इसे लेकर पंचायत प्रतिनिधियों ने हंगामा किया. वहीं कोरम पूरा नहीं होने से बैठक स्थगित कर दी गयी.
इसके पूर्व बीडीओ अमरेन डांग ने स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ धर्मेंद्र कुमार, खाद्य आपूर्ति विभाग के एमओ विनोद कुमार सिन्हा व शिक्षा विभाग के बीइइओ चित्ररेखा देवी को लिखित सूचना दी. बैठक में बताया गया कि एमओ बीके सिन्हा अवकाश पर हैं. डॉ धर्मेंद्र कुमार व बीइइओ चित्ररेखा देवी ने बैठक में भाग नहीं लेने का कारण नहीं बताया. मसले पर सर्वसम्मति से तीनों अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए जिला पंचायती राज पदाधिकारी को पत्र भेजने का निर्णय लिया गया.
बैठक में उप प्रमुख ज्योत्सना खिलार, संजीव कुमार गुप्ता, ज्योति दास, ममता कारुवा, शारदा कुमार गोप, रामनाथ सामद, रितेश कुमार, पदमा देवी, धान सिंह टूटी, बीडीओ अमरेन डांग, अजीमुद्दीन आदि उपस्थित थे. खाद्य आपूर्ति गोदाम से गायब थे एजीएम, हंगामा : पंचायती राज निगरानी समिति के सदस्य बैठक से खाद्य आपूर्ति विभाग के गोदाम पहुंचे. वहां एजीएम योगेंद्र राम को नहीं देख हंगामा किया. इसके कारण कुछ देर के लिए खाद्यान्न की लोडिंग व ट्रांसपोर्टिंग कार्य बाधित रहा. सदस्यों ने विभागीय अधिकारी पर कई आपत्तिजनक आरोप लगाये. इसके बाद एजीएम को प्रमुख कार्यालय में बुलाकर फटकार लगायी. एजीएम की अनुपस्थिति में राशन उठाव को पंचायत प्रतिनिधियों ने आपत्तिजनक बताया.
शुक्रवार को रखी गयी थी पंचायत निगरानी समिति की बैठक
नहीं होती होराफेरी: एजीएम
गोदाम के एजीएम योगेंद्र राम ने बताया कि नाश्ता करने होटल गये थे. गोदाम से किसी प्रकार की हेराफेरी नहीं होती है. वहां राशन डीलर व ट्रांसपोर्टर ही मौजूद थे. पंचायत प्रतिनिधियों ने अनाधिकृत व्यक्ति को गोदाम में प्रवेश नहीं करने की हिदायत दी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel