पेड़ काट रहे दो युवक झुलसे
चक्रधरपुर. एनएच-75 के किनारे 11 हजार वोल्ट का लगा करंट कुछ मिनटों तक निकलती रहीं आग की लपटें सहायता पहुंचाने में हो रही थी दिक्कत चक्रधरपुर : कमला गुड़ाखू फैक्ट्री के पास एनएच-75 के किनारे शुक्रवार को एक सूखे पेड़ को काट रहे दो युवक पेड़ से सटकर गुजरे 11 हजार वोल्ट की तार की […]
चक्रधरपुर. एनएच-75 के किनारे 11 हजार वोल्ट का लगा करंट
कुछ मिनटों तक निकलती रहीं आग की लपटें
सहायता पहुंचाने में हो रही थी दिक्कत
चक्रधरपुर : कमला गुड़ाखू फैक्ट्री के पास एनएच-75 के किनारे शुक्रवार को एक सूखे पेड़ को काट रहे दो युवक पेड़ से सटकर गुजरे 11 हजार वोल्ट की तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों के शरीर का करीब 90 प्रतिशत हिस्सा झुलस गया है.
पुलिस ने बताया कि कुदरीबाड़ी निवासी गुल्लू बोदरा (30) तथा लखींद्र पुरती (28) पेड़ काटने के दौरान करंट लगने से बुरी तरह घायल हो गये. उन्हें पहले चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, उसके बाद वहां से टीएमएच जमशेदपुर रेफर किया गया है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, करंट लगते ही दोनों गंभीर रूप से झुलस गये. उनका शरीर काला पड़ गया. कुछ मिनटों तक उनके शरीर से आग की लपटें निकलती रहीं. इस दौरान वे जमीन पर तड़पते रहे लेकिन डर से कोई उनके पास नहीं गया. हालांकि उसके तुरंत बाद आसपास के लोगों ने दोनों को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. घटना की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी ने अस्पताल पहुंच घटना की जानकारी ली.
समाजसेवी कमल देव गिरी, आजसू नेता राम लाल मुंडा, समाजसेवी प्रवीर प्रमाणिक ने आर्थिक सहयोग कर एबुलेंस से दोनों को टीएमएच भिजवाया.
स्थानीय लोगों का कहना है कि जोरदार आवाज के साथ करंट का झटका ऐसा लगा कि लोग चाह कर भी घायलों की मदद नहीं कर पाये. डॉक्टरों ने बताया कि दोनों की स्थिति बहुत गंभीर है. 90 प्रतिशत शरीर का हिस्सा जल गया है.
पेड़ काट रहे दो व्यक्ति बिजली तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गये. दोनों घायलों का अनुमंडल अस्पताल में उपचार कराने के बाद टीएमएच (जमशेदपुर) रेफर कर दिया गया.