हाजियों का पहला जत्था 9 को होगा रवाना
कार्यक्रम आयोजित कर हाजियों का किया गया अभिनंदन, दिये गये तोहफे... चक्रधरपुर : शनिवार को भारत भवन स्थित पोड़ाहाट स्पोर्टस एसोसिएशन में डिविजनल हज कमेटी चक्रधरपुर ने अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित कर इस वर्ष हज पर जाने वाले यात्रियों का अभिनंदन किया. हज यात्रियों को जमशेदपुर से आये हाजी मो याकूब एवं हाजी मो इस्लाम ने […]
कार्यक्रम आयोजित कर हाजियों का किया गया अभिनंदन, दिये गये तोहफे
चक्रधरपुर : शनिवार को भारत भवन स्थित पोड़ाहाट स्पोर्टस एसोसिएशन में डिविजनल हज कमेटी चक्रधरपुर ने अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित कर इस वर्ष हज पर जाने वाले यात्रियों का अभिनंदन किया. हज यात्रियों को जमशेदपुर से आये हाजी मो याकूब एवं हाजी मो इस्लाम ने हज से संबंधित अरकानों के बारे में बताया एवं अरकानों को सही तरीके से अदा करने का प्रशिक्षण दिया. इस दौरान हज यात्रियों को हज कमेटी ने तोहफे के तौर पर जानमाज, तस्बीह आदि दिया. कार्यक्रम का समापन सामूहिक दुआ के साथ किया गया.
डिविजनल हज कमेटी के सचिव हाजी मो हाशिम ने बताया की चक्रधरपुर से कुल आठ हज यात्री इस बार हज में जा रहे हैं. हज यात्रियों का पहला जत्था 9 अगस्त को एवं दूसरा जत्था 13 अगस्त को रवाना होगा. इस वर्ष हज जाने वालों मे मो सरफुल हुदा, हशमत आरा, मो सगीर, मनव्वर हुसैन, असमतुन खातून, गौसिया सुलताना, हलीमा बेगम आदि शामिल हैं. मौके पर जामा मस्जिद के पेश इमाम मुफती अल्ताफ हुसैन, हाजी हबीबुर्रहमान, हाजी अब्दुल हलीम, हाजी मो इकराम, हाजी मकबूल आलम मौजूद थे.
