कचरा डंपिंग के लिए आवंटित जमीन पर कब्जा

श्मशान काली मंदिर के पास नप की डेढ़ एकड़ भूमि को खाली कराने की कवायद कचरा निस्तारण के लिए नगर पर्षद को यहां मिली थी ढ़ाई एकड़ जमीन ठोस कचरा प्रबंधन के लिए शहर से बाहर आचु में नप को मिली नयी जगह चाईबासा : श्मशान काली मंदिर के पास नगर परिषद को कचरा डंपिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2017 8:11 AM

श्मशान काली मंदिर के पास नप की डेढ़ एकड़ भूमि को खाली कराने की कवायद

कचरा निस्तारण के लिए नगर पर्षद को यहां मिली थी ढ़ाई एकड़ जमीन
ठोस कचरा प्रबंधन के लिए शहर से बाहर आचु में नप को मिली नयी जगह
चाईबासा : श्मशान काली मंदिर के पास नगर परिषद को कचरा डंपिंग के लिए आवंटित जमीन के करीब डेढ़ एकड़ हिस्से पर अवैध कब्जा कर लिया गया है. उक्त जमीन को खाली कराने की नगर पर्षद ने कवायद शुरू कर दी है. इसके तहत पहले अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजा जायेगा. इसके बाद जमीन को कब्जा मुक्त कराया जायेगा. यहां नगर पर्षद को ढाई एकड़ जमीन कचरा निस्तारण के लिए उपलब्ध कराया गया था. लेकिन इसमें से डेढ़ एक जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया है.
बाकी बची एक एकड़ जमीन पर नगर पर्षद की ओर से कचरा निस्तारण किया जाता है. आधे से अधिक जमीन पर कब्जा होने से नगर परिषद को कचरा निस्तार करने में परेशानी हो रही है. यहां भारी मात्रा में कचरे का अंबार लग गया है. बारिश का समय होने के कारण कचरों से भारी बदबू आ रही है. इससे स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है.
ब्लीचिंग का होगा छिड़काव
श्मशान काली मंदिर के पास स्थित डंप यार्ड में जमा गंदगी से उठने वाले बदबू एवं इससे बीमारी फैलने की संभावना को देखते हुए जल्द ही नप यहां ब्लीचिंग का छिड़काव करेगी. इसके अलावा शहर के अन्य हिस्सों में भी ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जायेगा. यह कार्य अगले सप्ताह से शुरू हो जायेगा.
कचरा प्रबंधन के लिए आचु में शुरू होगी व्यवस्था
चाईबासा शहर से कचरा निस्तारण, उसकी रि-साइक्लिंग व कचरे से ऊर्जा उत्पादन करने की दिशा में नगर परिषद ने पहल शुरू कर दी है. कचरा प्रबंधन या वेस्ट मैनेजमेंट के लिए परिषद शहर से बाहर कई एकड़ जमीन का चयन किया है. यह जमीन आचु क्षेत्र में उपलब्ध है. जहां शहर का कचरा डंप किया जायेगा. वर्तमान शहर के कचरे को श्मशान काली मंदिर के पास डाला जाता है. इससे पूर्व कचरे को रोरो नदी के करनी घाट पर भी डाला जाता था.
श्मशान काली मंदिर स्थित नप की जमीन को जल्द खाली कराया जायेगा. वहीं बारिश को देखते हुए अगले सप्ताह से ब्लीचिंग का छिड़काव किया जायेगा.
कुमार नरेंद्र नारायण, कार्यपालक पदाधिकारी

Next Article

Exit mobile version