नहाने के दौरान नदी में डूबा तीन किमी दूर मिला शव चक्रधरपुर

विजय नदी के बहाव में बह गया, अगले दिन परिजनों ने खोजा शव चक्रधरपुर : विंजय नदी में रविवार को नहाने गये एक तेज बहाव की चपेट में आने से डूबकर मौत हो गयी. बहुत खोजबीन के बाद उसका शव सोेमवार को घटनास्थल से तीन किलोमीटर दूर पुलिया के पास मिला. पुलिस ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2017 3:40 AM

विजय नदी के बहाव में बह गया, अगले दिन परिजनों ने खोजा शव

चक्रधरपुर : विंजय नदी में रविवार को नहाने गये एक तेज बहाव की चपेट में आने से डूबकर मौत हो गयी. बहुत खोजबीन के बाद उसका शव सोेमवार को घटनास्थल से तीन किलोमीटर दूर पुलिया के पास मिला.
पुलिस ने बताया कि इंदकांटा गांव निवासी गौरांग तांती (40) का शव नगर पर्षद क्षेत्र वार्ड संख्या पांच स्थित विंजय नदी पुलिया के पास मिला जिसे ग्रामीण उठाकर गांव ले आये. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है. तीन पुत्रों रोहित तांती, मोहित तांती व अमित तांती का पिता गौरांग टेंट हाउस में काम कर परिवार का भरण पोषण करता था.
घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि गौरांग तांती रविवार को दोपहर लगभग तीन बजे नदी में नहाने गया था लेकिन काफी देर तक नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू की गयी. लोग नदी किनारे पहुंचे तो गौरांग के कपड़े तो मिले लेकिन वह नहीं मिला. उसी समय से गौरांग के नदी के तेज बहाव में डूबने की आशंका जतायी जा रही थी.
सोमवार को परिजनों ने सुबह से अगल-अलग टोली बनाकर नदी में करीब खोजबीन की जिसमें दोपहर करीब डेढ़ बजे विंजय नदी पुलिया के पास गौरांग का शव मिला.

Next Article

Exit mobile version