17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोइलकेरा में दो युवकों की हत्या कर जंगल में फेंका

चक्रधरपुर/चाईबासा : गोईलकेरा प्रखंड के सारूगाड़ा पंचायत अंतर्गत कातीकेल गांव के दो युवकों की अज्ञात लोगों ने पत्थर से कूचकर बेरहमी से हत्या कर दी. दोनों के शव कोमसाई गांव के जंगल में मिले. हत्यारों और हत्या की वजह का पता नहीं चला है. पुलिस ने नक्सली घटना होने से साफ इनकार किया है. डीआइजी […]

चक्रधरपुर/चाईबासा : गोईलकेरा प्रखंड के सारूगाड़ा पंचायत अंतर्गत कातीकेल गांव के दो युवकों की अज्ञात लोगों ने पत्थर से कूचकर बेरहमी से हत्या कर दी. दोनों के शव कोमसाई गांव के जंगल में मिले. हत्यारों और हत्या की वजह का पता नहीं चला है.

पुलिस ने नक्सली घटना होने से साफ इनकार किया है. डीआइजी साकेत कुमार ने घटना की पुष्टि की है. मृतकों की पहचान कुमलो लोमगा (17) एवं लाचर भुइयां (18) के रूप में हुई है. दोनों पांच अगस्त को सेरेंगदा हाट बाजार आये हुये थे, उसके बाद घर नहीं लौटे तो दोनों के परिजनों ने खोजबीन शुरू की. रविवार को दोनों युवकों की लाश कोमसाई गांव के घने जंगली नाले के समीप पड़ी मिली.
शव मिलने के बाद सोमवार की सुबह पुलिस को सूचना दी गयी मिली. सूचना मिलते ही गोइलकेरा थाना प्रभारी शशि भूषण चौधरी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. देर रात पुलिस
दोनों शव लेकर पुलिस गोइलकेरा पहुंची. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
तरह-तरह की बातें हो रही हैं : हत्याकांड के संबंध में स्थानीय लोग भय से कुछ भी कहने से बच रहे हैं. घटना को लेकर एक तरफ साप्ताहिक हाट में हुए किसी विवाद की बात कही जा रही है, दूसरी ओर छेड़खानी को लेकर हत्यी की बात भी कही जा रही है. घटना को बाजार से लौटने के दौरान अंजाम दिया गया है.
पत्थर से कूचकर मारा, दो दिन बाद पुलिस ने बरामद किये शव
कड़ी सुरक्षा में पैदल पहुंची पुलिस
शवों को देखने पर ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों के चेहरों को बुरी तरह पत्थर से कुचल कर हत्या की गयी है. घटनास्थल गोईलकेरा थाने से करीब 55 किमी दूर है. मृतक के घर से सेरेंगदा बाजार करीब सात किमी दूर है. गांव से बाजार जाने के रास्ते में जंगल पड़ता है. युवकों के शव जिस स्थान पर मिले, वह दुर्गम और सुनसान क्षेत्र है. सोमवार को पुलिस पैदल पगडंगी के सहारे कड़ी सुरक्षा के बीच घटना स्थल पहुंची.
कातीकेल गांव के दो युवक कुमलो लोमगा व लाचर भुइयां की हत्या हुई है. दोनों
के शव घने जंगल में एक नाले में मिले हैं. यह नक्सली घटना
नहीं है. पुलिस अनुसंधान कर रही है.
सकलदेव राम, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, चक्रधरपुर
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel