जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में खुलेंगे विशेष विद्यालय : डीसी
नक्सली संगठन छोड़ने वालों के बच्चों का होगा नामांकन कस्तूरबा स्कूलों में बढ़ायी जायेगी सीटें, 25 और बच्चियों का होगा दाखिला चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष विद्यालय खोले जायेंगे. इसकी शुरुआत छोटानागरा से होगी. छोटानागरा में स्थापित विशेष विद्यालय में नक्सली संगठन को छोड़कर मुख्य धारा से जुड़ने वालों के […]
नक्सली संगठन छोड़ने वालों के बच्चों का होगा नामांकन
कस्तूरबा स्कूलों में बढ़ायी जायेगी सीटें, 25 और बच्चियों का होगा दाखिला
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष विद्यालय खोले जायेंगे. इसकी शुरुआत छोटानागरा से होगी. छोटानागरा में स्थापित विशेष विद्यालय में नक्सली संगठन को छोड़कर मुख्य धारा से जुड़ने वालों के बच्चों को नामांकन कराया जायेगा. कस्तूरबा स्कूलों में सीटें बढ़ाकर 25 बच्चियों का और नामांकन लिया जायेगा. उक्त बातें मंगलवार को पश्चिम सिंहभूम के उपायुक्त अरवा राजकमल ने प्रेस कांफ्रेंस में कही.
हर दिन 12 बजे से दोपहर दो बजे तक फील्ड विजिट करेंगे पदाधिकारी : सरकारी योजनाएं जनता तक पहुंचाने के लिए उपायुक्त ने सभी विभागों को हर माह प्रगति प्रतिवेदन पेश करने का निर्देश दिया था. इसकी शुरुआत हो गयी है. उपायुक्त ने बताया कि जन समस्याएं दूर करने के लिए हर प्रखंड कार्यालय में प्रत्येक मंगलवार को और गुरुवार को किसी एक पंचायत में जनता दरबार लगाना है. प्रत्येक दिन जिले के सभी पदाधिकारियों को दोपहर 12 बजे से 2 बजे फील्ड विजिट करना है. माह के तीसरे गुरुवार को ग्रामसभा कर उसका प्रोसिंडिंग जमा करना है. प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता, डीडीसी चंद्रमोहन कश्यप सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.
बिना आधार वाले 10 हजार कार्डधारियों का नाम पोर्टल से हटा : सदर अनुमंडल पदाधिकारी दीपू कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय पारिवारिक हित लाभ योजना अंतर्गत 41 लाभुकों को 20 हजार रुपये की स्वीकृति दी गयी. संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान में 4345 नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़े जा रहे हैं. बिना आधार कार्ड वाले 10,000 कार्डधारियों के नाम पोर्टल से हटाया गया. जुलाई से केरोसिन में डीबीटी लागू किया गया. 9.01 रुपये प्रति लीटर केरोसिन पर सब्सिडी सीधे लाभुकों के खाते में देगी. उज्ज्वला योजना से जिले में अबतक 27,100 परिवारों को लाभान्वित किया गया.
13 उवि व प्लस टू विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा : 13 उच्च व प्लस टू विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा की पढ़ाई शुरू हुई है. वार्षिक परीक्षा से पूर्व प्रत्येक विद्यालय में मैट्रिक एवं इंटर के छात्रों की टेस्ट परीक्षा ली जायेगी. टेस्ट में 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करनेवाले छात्रों को परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर दिया जायेगा. यह परीक्षा दिसंबर के प्रथम सप्ताह में होगी. वर्ग 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं की परीक्षा नहीं ली जानी है.
755 हेक्टयर वनभूमि पर 8,74,880 पौधे रोपे गये : सारंडा वन प्रमंडल के वन संरक्षक ने बताया कि वन विभाग ने बरसात में 755 हेक्टयर वनभूमि पर 8,74,880 पौधे लगाये. जंगली जानवरों के लिये वन क्षेत्र में 10 वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर बनाये गये. ग्रामीणों को स्वरोजगार व आत्मनिर्भरता के लिए जिले में 60 पत्तल मशीन का वितरण स्वयं सहायता समूहों में किया गया. 30 वर्षों के बाद वन विभाग में वनरक्षी की बहाली हुई है. कर्मचारी चयन आयोग ने पश्चिमी सिंहभूम जिला के लिए 326 वनरक्षियों की चयन सूची भेजी है.
पीएलएफआइ सदस्य लेमेन टोप्नो के खिलाफ अभियान : एसपी
पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता ने कहा कि नक्सली और पीएलएफआई दस्ता के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाकर कई नक्सलियों को गिरफ्तार किया. वहीं कई मामले का उद्भेदन किया है. गुदड़ी में लूट व गुवा के बैंक मैनेजर अपहरण कांड में पुलिस को कामयाबी मिली. आनंदपुर में पीएलएफआई दस्ता के लेमेन टोपनो के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. उन्होंने कहा कि सहयोग पुलिस की बहाली पूर्ण हो चुकी है. जल्द इसका परिणाम घोषित कर दिया जायेगा.
डीसी ने दिये आदेश
शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिये वरीयता के आधार पर शिक्षक पदस्थापित होंगे
पुराने विद्यालय के जर्जर भवनों को तोड़ने का निर्देश
प्रत्येक गैस एजेंसी को प्रति माह 500 लाभुकों को गैस कनेक्शन देना है