आत्महत्या समस्या का हल नहीं : नायर
सीआरपीएफ ने मनाया 14वां स्थापना दिवस चाईबासा : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 174वीं बटालियन ने बुधवार को अपना 14वां स्थापना दिवस डीपीएल चाईबासा में मनाया. इस अवसर पर सीआरपीएफ के डीआइजी राजीव नायर मुख्य अतिथि थे. मौके पर कमांडेट अच्युतानंद ने बटालियन के क्वार्टर गार्ड पर सलामी दी. सैनिक सम्मेलन में सभी अधिकारियों, अधीनस्थ […]
सीआरपीएफ ने मनाया 14वां स्थापना दिवस
चाईबासा : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 174वीं बटालियन ने बुधवार को अपना 14वां स्थापना दिवस डीपीएल चाईबासा में मनाया. इस अवसर पर सीआरपीएफ के डीआइजी राजीव नायर मुख्य अतिथि थे. मौके पर कमांडेट अच्युतानंद ने बटालियन के क्वार्टर गार्ड पर सलामी दी. सैनिक सम्मेलन में सभी अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों, जवानों एवं उनके परिजनों को बधाई दी. 174 बटालियन के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष 2004 में बेंगलुरु में इस वाहिनी का सृजन हुआ था. वर्ष 2012 में इस वाहिनी की तैनाती सारंडा के घनघोर जंगलों में हुई, जहां वाहिनी ने परिचालनिक ड्यूटी के लिए कैंप बनाकर नक्सलियों के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया गया.
जवानों की गलती की हो नियमानुसार शिकायत
मौके पर उन्होंने कहा कि सशस्त्र बलों व सिविल पुलिस में आत्महत्या की प्रवृत्ति बढ़ रही है. जिसका मूल पारिवारिक समस्या ही होती है. जवान हतोत्साहित होकर आत्महत्या जैसा घिनौना कदम उठा लिया जाता है, जो सही नहीं है. सभी जवान घर से सैकड़ों किमी दूर नौकरी करने आये हैं, ताकि उनका परिवार अच्छी तरह जीवन-यापन कर सके.
आत्महत्या किसी भी परिवारिक समस्या का समाधान नहीं, बल्कि यह परिवार की समस्या को और बढ़ा देती है. उन्होंने कहा कि कार्य के अनुसार हमारे पास हथियार हमेशा होता है. कभी-कभी गुस्से में आकर जवान उसका प्रयोग अपने साथी पर भी कर देते हैं, जो कैसे भी उचित नहीं है. यदि कोई जवान गलती करता है, तो उसकी शिकायत नियमानुसार होनी चाहिए, न कि उसे गैर कानूनी ढंग से सुधारने का तरीका अपनाना चाहिए.