कॉपी राइट एक्ट मामले में दो दुकानों पर छापा
चक्रधरपुर : टी-सिरीज कंपनी के वरीय कार्यपालक पदाधिकारी वाइपी सिंह के नेतृत्व में चक्रधरपुर पुलिस की मदद से मछली पट्टी स्थित खुशबू मोबाइल शॉप व थाना रोड स्थित आनंद म्यूजिक सेंटर में छापामारी की गयी. इस दौरान कॉपी राइट एक्ट का उल्लंघन करने के मामले में दोनों दुकानों से दो कंप्यूटर, दो सीपीयू, दो माउस, […]
चक्रधरपुर : टी-सिरीज कंपनी के वरीय कार्यपालक पदाधिकारी वाइपी सिंह के नेतृत्व में चक्रधरपुर पुलिस की मदद से मछली पट्टी स्थित खुशबू मोबाइल शॉप व थाना रोड स्थित आनंद म्यूजिक सेंटर में छापामारी की गयी. इस दौरान कॉपी राइट एक्ट का उल्लंघन करने के मामले में दोनों दुकानों से दो कंप्यूटर, दो सीपीयू, दो माउस, 25 कार्ड रीडर, एक पेन ड्राइव जब्त किया गया. वहीं दोनों दुकानों के मालिक कुंदन कुमार गुप्ता व आनंद कुमार सिंह को हिरासत में ले लिया गया.
वरीय कार्यपालक पदाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि इन दोनों दुकानदार द्वारा बिना अनुमति पत्र लिए फिल्मी गानों के डाउनलोडिंग का व्यवसाय किया जा रहा था. अवैध ढंग से व्यवसायी करने को लेकर इन दोनों दुकान के खिलाफ गुप्त सूचना मिली थी. छापामारी अभियान में राजेश कुमार, पंकज रवि रंजन, मनोज समेत चक्रधरपुर थाना के पुलिस बल