रेल मंडल में आरपीएफ ने की अपराध संगोष्ठी

चक्रधरपुर : रेल मंडल के डीआरएम सभागार में बुधवार को सभी थानाें के आरपीएफ प्रभारियों की मासिक अपराध संगोष्ठी आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता आरपीएफ के आयुक्त मोहम्मद रफीक अहमद अंसारी ने की. इस दौरान मो अंसारी ने सभी आरपीएफ थानों के अपराध से जुड़े फाइलों की जांच की. साथ ही आपराधिक रिकॉर्ड का मिलान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2017 5:14 AM

चक्रधरपुर : रेल मंडल के डीआरएम सभागार में बुधवार को सभी थानाें के आरपीएफ प्रभारियों की मासिक अपराध संगोष्ठी आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता आरपीएफ के आयुक्त मोहम्मद रफीक अहमद अंसारी ने की. इस दौरान मो अंसारी ने सभी आरपीएफ थानों के अपराध से जुड़े फाइलों की जांच की. साथ ही आपराधिक रिकॉर्ड का मिलान किया.

संगोष्ठी में मो अंसारी ने आरपीएफ के कार्यशैली को संतोषजनक बताया. वहीं स्वतंत्रता दिवस को लेकर सभी आरपीएफ थानों को अलर्ट किया. जबकि रेल व यात्री सुरक्षा से जुड़ी हर पहलुओं पर नजर दौड़ाने का आदेश दिया गया. ताकि किसी भी तरह की आपराधिक घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई हो सके. मौके पर एएससी चक्रधरपुर आरपीएफ प्रभारी एमके साहु, सीनी के एमके सोना, डांगुवापोसी के टीपी सोरेन मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version