संस्कृत विभाग में मिड टर्म सेमिनार
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग में बुधवार को मिड टर्म सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें शोधार्थी लाडली कुमारी ने अपना शोधपत्र प्रस्तुत किया. मौके पर मानविकी डीन डॉ शशिलता, गाइड डॉ रागिनी भूषण, एचओडी डॉ नीलम सिंह समेत अन्य डीआरसी सदस्य उपस्थित थे. किस कॉलेज को किस विषय में कितने सीट की […]
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग में बुधवार को मिड टर्म सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें शोधार्थी लाडली कुमारी ने अपना शोधपत्र प्रस्तुत किया. मौके पर मानविकी डीन डॉ शशिलता, गाइड डॉ रागिनी भूषण, एचओडी डॉ नीलम सिंह समेत अन्य डीआरसी सदस्य उपस्थित थे.
किस कॉलेज को किस विषय में कितने सीट की स्वीकृति
कॉलेज विषय सीट
एलबीएसएम संथाली 50
घाटशिला कॉलेज इतिहास 40
इंग्लिश 40
बहरागोड़ा कॉलेज संथाली 40
ओड़िया 40
हिंदी 40
राजनीति विज्ञान 40
जेएलएन कॉ. राजनीति विज्ञान 40
को-ऑपरेटिव बॉटनी 40