कक्षा 3 से 8 की एफए टू परीक्षा 16 से

चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिले के सरकारी प्राथमिक स्कूलों में समग्र व सतत मूल्यांकन के तहत एफए टू परीक्षा 16 से 18 अगस्त तक होगी. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के प्रशासी पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा ने इस संबंध में पश्चिम सिंहभूम के साथ-साथ दूसरे जिले के जिला शिक्षा अधीक्षकों को निर्देश भेज दिया. सरकारी प्राइमरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2017 5:16 AM

चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिले के सरकारी प्राथमिक स्कूलों में समग्र व सतत मूल्यांकन के तहत एफए टू परीक्षा 16 से 18 अगस्त तक होगी. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के प्रशासी पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा ने इस संबंध में पश्चिम सिंहभूम के साथ-साथ दूसरे जिले के जिला शिक्षा अधीक्षकों को निर्देश भेज दिया. सरकारी प्राइमरी स्कूलों में कक्षा तीन से आठ के बच्चों के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है. पहले यह परीक्षा 10 से 12 अगस्त तक होनेवाली थी,

लेकिन कई जिलों में इसकी तैयारी नहीं हो पाने के कारण इसकी तिथि बढ़ाई गई. 16 अगस्त को पहली पाली में सुबह साढ़े 8 से साढ़े 10 बजे तक हिन्दी तथा दूसरी पाली 11 से 1 बजे तक अंग्रेजी की परीक्षा होगी. इसी तरह 17 अगस्त को पहली पाली में गणित तथा दूसरी पाली में पर्यावरण अध्ययन या सामाजिक विज्ञान तथा 18 अगस्त को पहली पाली में विज्ञान की परीक्षा होगी.

Next Article

Exit mobile version