लाठी से पीटकर छोटे भाई की हत्या
सोनुवा. आरोपी बड़ा भाई फरार, पुलिस कर रही तलाश घटना मंगलवार देर रात की, आपसी विवाद में हुई हत्या आरोपी बुधराम ने ग्रामीणों को खुद दी छोटे भाई की मौत की जानकारी सोनुवा : सोनुवा थाना अंतर्गत झालियामारा गांव में आपसी विवाद में बड़े भाई बुधराम हेम्ब्रम, पिता गेमाय हेम्ब्रम ने अपने ही छोटे भाई […]
सोनुवा. आरोपी बड़ा भाई फरार, पुलिस कर रही तलाश
घटना मंगलवार देर रात की,
आपसी विवाद में हुई हत्या
आरोपी बुधराम ने ग्रामीणों को खुद दी छोटे भाई की मौत की जानकारी
सोनुवा : सोनुवा थाना अंतर्गत झालियामारा गांव में आपसी विवाद में बड़े भाई बुधराम हेम्ब्रम, पिता गेमाय हेम्ब्रम ने अपने ही छोटे भाई शंकर हेम्ब्रम (30) की लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी. मामले की सूचना मिलने के बाद बुधवार शाम सोनुवा पुलिस गांव पहुुंची और शव को जब्त कर लिया. घटना मंगलवार देर रात की है. हत्या की जानकारी तब लगी, जब बुधराम हेम्ब्रम बुधवार सुबह ग्रामीणों को अपने छोटे भाई की मौत की जानकारी दी.
बुधराम ने ग्रामीणों को बताया कि उसके छोटे भाई शंकर की मौत हो गयी है, जिसका अंतिम संस्कार करना है. ग्रामीण जब शंकर के घर पहुंचे, पाया कि शंकर के सिर के पास से काफी खून निकला हुआ पाया. तब ग्रामीणों को शंकर की हत्या किये जाने का शक हुआ. इसके बाद ग्रामीणों ने सोनुवा पुलिस को जानकारी दी. पुलिस के पहुंचाने से पहले बुधराम फरार हो गया. पुलिस ने शव बरामद कर ग्रामीणों से पूछताछ की. इस संबंध में ग्रामीणों के बयान पर सोनुवा थाना में हत्या का मामला दर्ज किया गया है.