गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति में गड़बड़ी

केयू. मेरिट पर अभ्यर्थियों को आरक्षण सीट देने की योजना गुरुवार को तैयार हुई गेस्ट फैकल्टी की फाइनल मेरिट लिस्ट डीन का सूची पर सहमति से इंकार 50 प्रतिशत अभ्यर्थियों की बनेगी मेरिट लिस्ट, बाकी पर आरक्षण चाईबासा : कोल्हान विवि में गेस्ट शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में भारी गड़बड़ी होने का संदेह जताया जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2017 3:59 AM

केयू. मेरिट पर अभ्यर्थियों को आरक्षण सीट देने की योजना

गुरुवार को तैयार हुई गेस्ट फैकल्टी की फाइनल मेरिट लिस्ट
डीन का सूची पर सहमति से इंकार
50 प्रतिशत अभ्यर्थियों की बनेगी मेरिट लिस्ट, बाकी पर आरक्षण
चाईबासा : कोल्हान विवि में गेस्ट शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में भारी गड़बड़ी होने का संदेह जताया जा रहा है. बताया जाता है कि जनरल कोटा की मेरिट लिस्ट में ओबीसी, एससी व एसटी अभ्यर्थियों की अनदेखी की गयी है. उन्हें जनरल के बराबर मेरिट प्राप्त करने के बाद भी सूची में स्थान नहीं दिया गया है. बल्कि रोस्टर के अनुसार कोटे की निर्धारित सीटों के आधार पर ही संबंधित अभ्यर्थियों के नाम सूची में शामिल किये गये हैं. नियम के अनुसार विवि में 50 फीसदी सीटों पर योग्यता के आधार पर नियुक्ति की जानी है, जबकि 50 फीसदी सीटों को आरक्षण के तहत
भरना है.
गुरुवार को विवि प्रशासन ने गेस्ट शिक्षकों की फाइनल सूची तैयार की. मेरिट लिस्ट में गड़बड़ी की बात कहते हुए एक डीन ने फाइनल सूची पर हस्ताक्षर करने से साफ इंकार कर दिया. इसे लेकर विवि में देर शाम तक अंदरूनी हलचल रही.
डीन ने इस तरह की नियुक्ति प्रक्रिया का विरोध करते हुए नियम के खिलाफ बताया. नाम न छापने की शर्त पर उन्होंने कहा कि यदि इस तरह से नियुक्त होती है, तो स्थानीय लोग वंचित रह जायेंगे.
जनरल अभ्यर्थी को गेस्ट शिक्षक के रूप में नियुक्त करने की योजना : कोल्हान विवि में यदि आरक्षण रोस्टर की अनदेखी कर नियुक्त होती है, तो जनरल अभ्यर्थियों की नियुक्ति सबसे अधिक होगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विवि के एक पदाधिकारी को नियुक्ति करने की जिम्मेदारी दी गयी है. जो अपने अनुसार अभ्यर्थियों का चयन करने में जुटे हैं. फाइनल सूची तैयार करने की जिम्मेदारी उन्हें ही दी गयी है. डीन से विचार-विमर्श तक नहीं किया गया है.

Next Article

Exit mobile version