युवक का गला काट कर खरकई में फेंका
चाईबासा : मुफस्सिल थानांतर्गत बड़ा मौदी में खरकई नदी से गुरुवार को पुलिस ने सिर कटी लाश बरामद किया. लाश की शिनाख्त नहीं हो पायी है. पुलिस ने लाश पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है. ग्रामीणों ने गुरुवार की सुबह खरकई नदी में एक लाश देखी. इसकी जानकारी मुंडा कबीर बानरा को दी. मुंडा […]
चाईबासा : मुफस्सिल थानांतर्गत बड़ा मौदी में खरकई नदी से गुरुवार को पुलिस ने सिर कटी लाश बरामद किया. लाश की शिनाख्त नहीं हो पायी है. पुलिस ने लाश पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है. ग्रामीणों ने गुरुवार की सुबह खरकई नदी में एक लाश देखी. इसकी जानकारी मुंडा कबीर बानरा को दी. मुंडा ने पुलिस को सूचना दी.
गोताखोरों की मदद से लाश को पानी से बाहर निकाला. आसपास के ग्रामीणों से पुलिस ने लाश की शिनाख्त की कोशिश की. उसकी पहचान नहीं हो सकी. पुलिस ने बताया कि उक्त व्यक्ति की हत्या कही अन्यत्र की गयी है. हत्या का साक्ष्य छुपाने के लिये शव को नदी में बहा दिया गया. पानी के बहाव में शव यहां चला आया. यहां लाश एक पत्थर से अटक गयी. पुलिस प्राथमिक जांच के बाद अनुमान कर रही है कि मृतक की उम्र लगभग 40 साल होगी. आसपास के थानों में जानकारी दी गयी है.