19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सल अभियान: हेलीकॉप्टर से जंगलों का हुआ हवाई सर्वे

पश्चिमी सिंहभूम पुलिस के प्लान पर राज्य सरकार ने लगायी मुहर कोल्हान वन क्षेत्र के कई हिस्सों में पुलिस कैंप लगाने को योजना नक्सली कॉरिडोर व आसपास के रास्ते को ट्रेस करना है मकसद चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिले में सक्रिय माओवादी व पीएलएफआइ संगठन को जड़ से खत्म करने के लिए जिला पुलिस ने […]

पश्चिमी सिंहभूम पुलिस के प्लान पर राज्य सरकार ने लगायी मुहर

कोल्हान वन क्षेत्र के कई हिस्सों में पुलिस कैंप लगाने को योजना
नक्सली कॉरिडोर व आसपास के रास्ते को ट्रेस करना है मकसद
चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिले में सक्रिय माओवादी व पीएलएफआइ संगठन को जड़ से खत्म करने के लिए जिला पुलिस ने एक्शन प्लान तैयार किया है. जिला पुलिस अब हवाई सर्वे व सुरक्षा बलों की ताकत के दम पर नक्सलियों से लोहा लेगी. पश्चिम सिंहभूम पुलिस की योजना पर राज्य सरकार ने मुहर लगा दी है.
इसके तहत शुक्रवार को पुलिस के आला अधिकारियों ने सारंडा, कोल्हान व पोड़ाहाट के जंगल का सर्वे शुरू किया. इसके लिए वायु सेना का एक विशेष हेलीकॉप्टर शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे चाईबासा हवाई पट्टी पहुंचा. यहां से 10:15 बजे कोल्हान डीआइजी साकेत कुमार सिंह, पश्चिम सिंहभूम के एसपी अनीश गुप्ता, सीआरपीएफ 197 बटालियन के कमांडेंट टीएच खान, 174 बटालियन के कमांडेंट अचुतानंद व 60 बटालियन के कमांडेंट पीसी गुप्ता हेलीकॉप्टर से कोल्हान जंगल के हवाई सर्वे के लिए निकले. अधिकारियों ने टोंटो, जेटिया, गुवा, गोइलकेरा थाना क्षेत्र का हवाई सर्वे किया.
मौसम साफ होने पर फिर से होगा सर्वेक्षण : जिले में मौसम साफ होने के बाद पुलिस पदाधिकारी फिर हवाई सर्वेक्षण करेंगे. पुलिस प्रयास में है कि पश्चिम सिंहभूम में नक्सलियों के खिलाफ मोर्चा पर वायुसेना का इस्तेमाल अधिक किया जाये. वायुसेना फिलहाल एंटी नक्सल टास्क फोर्स के जवानों के लिये मेडिकल फैसिलिटी व रसद पहुंचाने जैसे सपोर्ट कार्य करती है.
क्षेत्र में और हवाई पट्टियां व हेलीपैड का प्रस्ताव : जिला पुलिस सूत्रों के अनुसार सारंडा, कोल्हान व पोड़हाटा में और हवाई पट्टियां व हेलीपैड बनाने का प्रस्ताव है. यहां हेलीकॉप्टर की नाइट लैंडिंग फैसिलिटी बढ़ायी जायेगी. नक्सलियों के खिलाफ मुहिम में जवानों को सहायता पहुंचाने के लिए इसकी सख्त जरूरत महसूस की जा रही है.
घने बादल के कारण पूरे क्षेत्र का नहीं हो सका सर्वे
घने बादल के कारण हवाई सर्वेक्षण पूरा नहीं हो सका. पहाड़ों से घिरे क्षेत्र में नीचे से उड़ान भरना दिक्कत व खतरा भरा था. इस कारण सर्वेक्षण कार्य बीच में रोकना पड़ा. 20 मिनट के सर्वेक्षण के बाद हेलीकॉप्टर चाईबासा हवाई पट्टी लौट आया. अधिकारियों ने कोल्हान वन क्षेत्र के कई हिस्सों को टारगेट किया.
नक्सलियों के खात्मे के लिए जिला पुलिस ने शुक्रवार को हवाई सर्वे किया. घने बादल के कारण कोल्हान वन क्षेत्र के कुछ हिस्सों का ही सर्वेक्षण हो पाया है. मौसम साफ होने पर फिर हवाई सर्वे किया जायेगा.
– साकेत कुमार सिंह, डीआइजी, कोल्हान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें