गोदाम की सुरक्षा भगवान भरोसे, नहीं है कोई प्रहरी
चक्रधरपुर : सुरक्षा प्रहरी नहीं के कारण चक्रधरपुर बीआरसी स्थित गोदाम से मिड डे मील का साढ़े चार क्विंटल अनाज अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. प्रखंड कार्यालय परिसर में अनाज रखने के लिए तीन बड़े गोदाम हैं, जहां लाखों रुपये का अनाज रहता है. प्रखंड कार्यालय परिसर में ही बीआरसी भवन के समीप एमडीएम का अनाज रखने का गोदाम है. बीइइअो तेजिंद्र कौर ने बताया कि गोदाम रखवाली के लिए सुरक्षा प्रहरी नहीं है. भविष्य में दोबारा इस तरह की घटना न हो, इसके लिए वरीय पदाधिकारियों से सुरक्षा प्रहरी की नियुक्ति के लिए बात की जायेगी.
