ट्रक ने बाइक को रौंदा, तीन की मौत
चंपुआ. एनएच 215 पर हादसा, 30 मीटर घसीट ले गया ट्रक बड़बिल : चम्पुआ थाना अंतर्गत नारदपुर के निकट अन्गुडिया में एनएच 215 पर गुरुवार-शुक्रवार की आधी रात एक अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से एक ही बाइक पर सवार तीन युवकों की मौत हो गयी. तीनों युवक एक मिनरल्स प्लांट में कार्यरत थे […]
चंपुआ. एनएच 215 पर हादसा, 30 मीटर घसीट ले गया ट्रक
बड़बिल : चम्पुआ थाना अंतर्गत नारदपुर के निकट अन्गुडिया में एनएच 215 पर गुरुवार-शुक्रवार की आधी रात एक अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से एक ही बाइक पर सवार तीन युवकों की मौत हो गयी. तीनों युवक एक मिनरल्स प्लांट में कार्यरत थे और गुरुवार रात छुट्टी के बाद अपने दोस्त के घर जा रहे थे.
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान बरिया थाना क्षेत्र के गिधिवास निवासी रंजीत नायक (22), राजनगर थाना क्षेत्र के बुरुड़ी निवासी अमरनाथ पति (23) तथा नयाकोट थाना क्षेत्र के भक्तपुर निवासी सत्यजीत महाकुड़ के रूप में हुई है. तीनों बामबारी थाना अंतर्गत कालीमाटी के हाथीमारा चौक के निकट स्थित सागर मिनरल्स में काम करते थे.
जानकारी के अनुसार, तीनों रात को प्लांट से छुट्टी के बाद पलासपंगा के रास्ते कोंड्रा स्थित अपने दोस्त के घर जाने के लिए बाइक (ओआर 09 जी 8038) से निकले थे. वे रिमिड़ी में रुके और गुटखा आदि खरीदकर रात
लगभग एक बजे जोड़ा की तरफ एनएच पर निकल गए. लगभग पांच किलोमीटर जाने के बाद अन्गुडिया में सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी. बाइक को सामने से टक्कर मारने के बाद ट्रक बाइक समेत तीनों युवकों को घसीटते हुए 30 मीटर तक ले गया. युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
घटना की खबर मिलते ही चम्पुआ पुलिस मौके पर पहुंची और मृत युवकों की पहचान कर उनके परिजनों को घटना की जानकारी दी. शुक्रवार सुबह मृतकों के परिजनों के पहुंचने के बाद पुलिस ने शवों को उठाकर उनका पंचनामा करवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया.
मिनरल प्लांट में काम करते थे तीनों युवक
छुट्टी के बाद एक ही बाइक से जा रहे थे दोस्त के घर