profilePicture

सीनियरिटी लिस्ट पर नहीं लगी मुहर

जमशेदपुर/चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय की सीनियरिटी लिस्ट की घोषणा 12 अप्रैल को होगी. उसके बाद यह भी साफ हो जायेगा कि रोटेशन के आधार पर स्नातकोत्तर विभागाध्यक्ष (पीजी हेड) कौन-कौन होंगे. विश्वविद्यालय में गुरुवार को सीनियरिटी कमेटी की बैठक हुई.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2014 6:42 AM

जमशेदपुर/चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय की सीनियरिटी लिस्ट की घोषणा 12 अप्रैल को होगी. उसके बाद यह भी साफ हो जायेगा कि रोटेशन के आधार पर स्नातकोत्तर विभागाध्यक्ष (पीजी हेड) कौन-कौन होंगे. विश्वविद्यालय में गुरुवार को सीनियरिटी कमेटी की बैठक हुई.

लेकिन सभी आवश्यक आवश्यक कागजात उपलब्ध नहीं होने के कारण सीनियरिटी लिस्ट पर मुहर नहीं लग सकी. अगली बैठक 12 अप्रैल को बुलायी गयी है, जिसके बाद सीनियरिटी लिस्ट और स्नातकोत्तर विभागाध्यक्षों के नाम की घोषणा की जायेगी.

सीनियरिटी के आधार पर जो लिस्ट अभी विश्वविद्यालय के पास है, उस पर शिक्षकों से जो दावे व आपत्तियां मांगी गयी थीं. यह प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. वहीं बैठक में फिर से सभी नामों को सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया है.

अगली बैठक में सूची आवश्यक दस्तावेजों के साथ प्रस्तुत की जायेगी. उसमें सूची पर मुहर लगने के बाद स्नातकोत्तर विभागाध्यक्षों की नियुक्ति संबंधी अधिसूचना जारी होगी. बैठक प्रभारी कुलपति सह आयुक्त आलोक गोयल की अध्यक्षता में हुई. इसमें प्रतिकुलपति डॉ शुक्ला महंती, वित्त परामर्शी ब्रजेश तिवारी, प्रॉक्टर डॉ आरएन पाठक, डीन डॉ एके सिन्हा, डॉ एसएस रजी, वित्त अधिकारी सुधांशु कुमार, कुलसचिव डॉ डीएन महतो और सहायक कुलसचिव एमके मिश्र शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version