profilePicture

एसडीओ ने किया निरीक्षण, अधिकांश राशन दुकानों में लटका हुआ था ताला

नोवामुंडी : जगन्नाथपुर के एसडीओ इश्तियाक अहमद ने बुधवार को महुदी व बालीझरण पंचायत के जन वितरण प्रणाली दुकानों का औचक निरीक्षण किया. यहां अधिकांश दुकानों में ताला लटका था. हालांकि सुबह आठ बजे से अपराह्न एक बजे तक पीडीएस दुकान खुला रखने का नियम है. सूचना पट्ट पर लाभुकों का नाम अंकित नहीं था.प्रभात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2017 6:26 AM

नोवामुंडी : जगन्नाथपुर के एसडीओ इश्तियाक अहमद ने बुधवार को महुदी व बालीझरण पंचायत के जन वितरण प्रणाली दुकानों का औचक निरीक्षण किया. यहां अधिकांश दुकानों में ताला लटका था. हालांकि सुबह आठ बजे से अपराह्न एक बजे तक पीडीएस दुकान खुला रखने का नियम है. सूचना पट्ट पर लाभुकों का नाम अंकित नहीं था.

वहीं दुकान बंद रखने का कारण से संबंधित नोटिस नहीं चस्पा किया गया था. बालीझरण पंचायत के डुकासाई स्थित रिशन डीलर सृष्टि महिला समिति की राशन दुकान बंद मिली. दुकान के बोर्ड पर लाभुकों की सूची भी दर्ज नहीं थी. निर्मल हलधर की दुकान में ताला लटका था. महुदी पंचायत के महेंद्र राम की पीडीएस की दुकान बंद मिली. वीर विजय शर्मा की पीडीएस दुकान पर दो दिन तक दुकान बंद रखने का नोटिस चस्पा किया गया था. राशन डीलर विनोद सिंघानिया की पीडीएस दुकान खुली मिली.

एसडीओ ने स्टॉक का सत्यापन किया. एसडीओ संतुष्ट नजर आये. इसके अलावा राशन डीलर निर्मल हलधर द्वारा चुन्नु पर लगाये गये आरोपों व चुन्नु द्वारा राशन डीलर निर्मल हलधर पर लगाये गये आरोपों की सत्यता की जांच की गयी. उधर, एसडीओ की जांच की खबर फैलते ही कई दुकान बंद कर राशन डीलर फरार हो गये.

एजीएम गोदाम का एसडीओ ने किया स्टॉक निरीक्षण : एसडीओ द्वारा एजीएम की मौजूदगी में गोदाम की जांच की गयी. रजिस्टर का अवलोकन में स्टॉक व वितरण सही पाया गया. एजीएम योगेंद्र राम से हर बिंदुओं पर पूछताछ की. राशन डीलरों का कहना है कि जुलाई से राशन नहीं मिला है. इसके कारण दुकानें बंद थीं. खोलने पर कार्डधारी राशन के लिए हंगामा करते हैं. इस संबंध में एजीएम ने बताया कि जुलाई का राशन नहीं मिला था. धीरे-धीरे राशन गोदाम में आ रहा है. आबंटन के मुताबिक राशन भंडारन की क्षमता वाले गोदाम यहां नहीं है. मौके पर एसडीओ ने बीडीओ समरेश प्रसाद भंडारी के साथ भी बैठक की.

Next Article

Exit mobile version