केयू : कॉलेजों में सेकेंड शिफ्ट में होगी पढ़ाई, नामांकन शुरू

विवि प्रशासन ने नामांकन शुरू करने का दिया निर्देश कॉलेज अपनी क्षमता अनुसार लेंगे नामांकन कॉलेजों को पहले विवि में प्रस्ताव देना होगा चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय ने सभी कॉलेजों को सेकेंड शिफ्ट में नामांकन शुरू करने का निर्देश दिया है. कॉलेज प्रशासन अपनी क्षमता के अनुसार नामांकन कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए विवि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2017 6:31 AM

विवि प्रशासन ने नामांकन शुरू करने का दिया निर्देश

कॉलेज अपनी क्षमता अनुसार लेंगे नामांकन
कॉलेजों को पहले विवि में प्रस्ताव देना होगा
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय ने सभी कॉलेजों को सेकेंड शिफ्ट में नामांकन शुरू करने का निर्देश दिया है. कॉलेज प्रशासन अपनी क्षमता के अनुसार नामांकन कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए विवि को एक प्रस्ताव देना होगा, जिसकी स्वीकृति उन्हें मिल जायेगी. प्रस्ताव के आधार पर नामांकन लिया जायेगा. कई कॉलेज प्रस्ताव दे चुके हैं. जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज में सेकेंड शिफ्ट के तहत नामांकन आरंभ हो गया है. अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) के विवि प्रभारी सैम पटेल ने भी विवि को एक मांग पत्र सौंपा था,
जिसमें काशी साहू कॉलेज सरायकेला, जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज चाईबासा में पीजी स्तर पर सेकेंड शिफ्ट में नामांकन लेने की मांग की गयी थी. वहीं नये डिग्री कॉलेजों को अगले आदेश तक नामांकन लेने का निर्देश दिया गया है. इसमें जगन्नाथपुर डिग्री कॉलेज, कुमारडुंगी डिग्री कॉलेज व मनोहरपुर डिग्री कॉलेज शामिल है

Next Article

Exit mobile version