डीआरएम ने दिलायी आपसी सौहार्द्र की शपथ

चक्रधरपुर : रेल कर्मचारियों के बीच आपसी सौहार्द बनाये रखने के लिए चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय में शुक्रवार को सद्भावना दिवस मनाया गया. इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक छत्रसाल सिंह ने रेलकर्मियों को एकजुटता व सद्भावना की शपथ दिलायी. उन्होंने कहा कि जाति, धर्म, क्षेत्र और भाषा से ऊपर उठ कर कार्य करें. वहीं हिंसा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2017 5:01 AM

चक्रधरपुर : रेल कर्मचारियों के बीच आपसी सौहार्द बनाये रखने के लिए चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय में शुक्रवार को सद्भावना दिवस मनाया गया. इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक छत्रसाल सिंह ने रेलकर्मियों को एकजुटता व सद्भावना की शपथ दिलायी. उन्होंने कहा कि जाति, धर्म, क्षेत्र और भाषा से ऊपर उठ कर कार्य करें. वहीं हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत व संवैधानिक तरीकों से दूर करें.

मौके पर सीनियर डीपीओ मणिक शंकर, सीनियर डीएफएम बी विजय नाथ, सीएमएस डॉ आरके पाणि एवं एससी व एसटी रेलकर्मचारी संघ के मंडल सचिव सीआर महाली, दपू रेलवे मेंस कांग्रेस के मंडल संयोजक शशि मिश्रा समेत सैकड़ों रेलकर्मी मौजूद थे. मालूम हो कि राजीव गांधी की जयंती को रेल मंडल में सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है.

Next Article

Exit mobile version