profilePicture

बकाया मजदूरी का शीघ्र होगा भुगतान : विधायक

चक्रधरपुर : बांझीकुसुम-झरझरा सड़क मरम्मत कार्य में कुमारलोंग के 40 ग्रामीणों की मजदूरी दो वर्षों से बकाया है. अब तक संवेदक संजय मिश्र उर्फ बुद्धु पंड़ित द्वारा मजदूरों को मजदूरी नहीं दी गयी. इसे लेकर शुक्रवार को दर्जनों मजदूर विधायक शशिभूषण सामड के आवास पहुंचे और मामले की जानकारी देते हुए पत्र सौंपा. पत्र में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2017 5:02 AM

चक्रधरपुर : बांझीकुसुम-झरझरा सड़क मरम्मत कार्य में कुमारलोंग के 40 ग्रामीणों की मजदूरी दो वर्षों से बकाया है. अब तक संवेदक संजय मिश्र उर्फ बुद्धु पंड़ित द्वारा मजदूरों को मजदूरी नहीं दी गयी. इसे लेकर शुक्रवार को दर्जनों मजदूर विधायक शशिभूषण सामड के आवास पहुंचे और मामले की जानकारी देते हुए पत्र सौंपा. पत्र में ग्रामीणों ने कहा है कि बार-बार की शिकायत के बाद भी संवेदक द्वारा मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा है. इससे ग्रामीणों में रोष है. इस विधायक श्री सामड ने जल्द से जल्द मजदूरी दिलाने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version