घटना गुरुवार रात सोनुवा के सेगइसाई गांव की
Advertisement
मुर्गा खाने के विवाद में पिता को मारा चाकू, गंभीर
घटना गुरुवार रात सोनुवा के सेगइसाई गांव की घायल पिता ने 8 किमी पैदल चल कर थाने में दर्ज करायी शिकायत, आरोपी फरार सोनुवा : सोनुवा थाना अंतर्गत सेगइसाई गांव में गुरुवार रात मुर्गा काट खा जाने लेकर हुए विवाद में बेटे ने पिता को बैंठी (चाकू) से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. […]
घायल पिता ने 8 किमी पैदल चल कर थाने में दर्ज करायी शिकायत, आरोपी फरार
सोनुवा : सोनुवा थाना अंतर्गत सेगइसाई गांव में गुरुवार रात मुर्गा काट खा जाने लेकर हुए विवाद में बेटे ने पिता को बैंठी (चाकू) से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल पिता ने किसी तरह घर से भागकर अपनी जान बचायी. शुक्रवार सुबह सोनुवा थाना पहुंच कर बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. घायल गुरुचरण मोदी (55) ने बताया कि गुरुवार को उसका बेटा फकीर मोदी (25) अपनी दोनों पत्नियों के साथ ससुराल सीनी गया था. बेटे ने जाते समय उसे मुर्गा काटने को कहा था.
उसने मुर्गा काटा और बना कर खा लिया. रात जब फकीर मोदी लौटा, तो मुर्गा खाने काे लेकर पिता से झगड़ा करने लगा. इसी दौरान बेटे ने दरवाजा बंद कर पिता की पिटाई की और फिर सब्जी काटने वाले बैंठी से सिर में मारकर घायल कर दिया. इस दौरान पिता गुरुचरण ने किसी तरह घर से भाग कर अपनी जान बचायी. शुक्रवार सुबह घायल अवस्था में ही गांव से पैदल 8 किमी पैदल चल कर सोनुवा थाने पहुंचा. पुलिस ने सोनुवा अस्पताल ले जाकर उसका इलाज कराया. इसके बाद सोनुवा थाना प्रभारी रामदयाल मुंडा पुलिस बल के साथ आरोपी फकीर मोदी को पकड़ने सेगईसाई गांव पहुंचे, लेकिन तब तक वह फरार हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement