एमडीएम की खिचड़ी में मिला बिच्छू!

मामला राजकीय मवि चालियामा का अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप राजनगर : राजनगर के तुमुंग पंचायत अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय, चालियामा में एमडीएम की खिचड़ी में बिच्छू मिलने का मामला प्रकाश में आया है. घटना शनिवार की. इसका खुलासा तब हुआ, जब छुट्टी के बाद घर पहुंचे बच्चों ने अपने अभिभावकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2017 7:02 AM

मामला राजकीय मवि चालियामा का

अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप
राजनगर : राजनगर के तुमुंग पंचायत अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय, चालियामा में एमडीएम की खिचड़ी में बिच्छू मिलने का मामला प्रकाश में आया है. घटना शनिवार की. इसका खुलासा तब हुआ, जब छुट्टी के बाद घर पहुंचे बच्चों ने अपने अभिभावकों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद अभिभावक स्कूल पहुंचे और स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत उच्च पदाधिकारियों से करने की बात कही. जानकारी अनुसार शनिवार को एमडीएम में रसोइया द्वारा खिचड़ी बनायी गयी थी.
इस दौरान खिचड़ी खाते समय खुशी मंडल की थाली में एक बिच्छू मिला. हालांकि सभी बच्चे स्वस्थ हैं. अभिभावक सिद्धार्थ मंडल ने कहा कि जब तक रसोइया समिति भंग कर नयी गठित नहीं होती, तब तक इसे चलने नहीं दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि अब तक रसोइया की लापरवाही से इस तरह की तीन घटनाएं हो चुकी है.
मामले की होगी जांच : बीइइअो
बीइइओ कमल प्रसाद तांती ने कहा कि एमडीएम में बिच्छू मिलने की सूचना तो नहीं मिली है. मामले की जांच करायी जायेगी. आरोप सही पाये जाने पर रसोइया पर कार्रवाई तय है. साथ ही शिक्षक पर भी कार्रवाई होगी. जांच विद्यालय खुलने के बाद होगी.

Next Article

Exit mobile version