टिन शेड निर्माण के बाद ही फुटपाथी दुकानदारों से कर लें
संघ ने उपायुक्त को सौंपा मांग पत्र चाईबासा : फुटपाथी दुकानदार संघ ने सोमवार को उपायुक्त के नाम एक मांग पत्र सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि नगर पार्षद क्षेत्र में फुटपाथ दुकानों के कर निर्धारण के लिए जो निविदा आमंत्रित की गयी है, उसमें चार लाख की निविदा है. प्रथम दुकान लेनेवाले संवेदक […]
संघ ने उपायुक्त को सौंपा मांग पत्र
चाईबासा : फुटपाथी दुकानदार संघ ने सोमवार को उपायुक्त के नाम एक मांग पत्र सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि नगर पार्षद क्षेत्र में फुटपाथ दुकानों के कर निर्धारण के लिए जो निविदा आमंत्रित की गयी है, उसमें चार लाख की निविदा है. प्रथम दुकान लेनेवाले संवेदक फुटपाथी दुकानदारों से मनमाना पैसे की उगाही करेंगे, जिससे शहर की शांति-व्यवस्था भंग हो सकती है. कहा गया कि चाईबासा शहरी क्षेत्र के अंतर्गत रास्ते के किनारे लगी हर दुकान अंचलाधिकारी की भूमि के अंतर्गत आती है. यहां की सारी जमीनें सरकारी नहीं , बल्कि अधिकांश जमीनें निजी भू-स्वामियों की हैं, जिनके आगे फुटपाथी दुकान लगाते हैं.
यदि उक्त भूमि मालिकों द्वारा आवासीय या, व्यावसायिक भवन का निर्माण कराया जाय तो फुटपाथी दुकानदारों को वह स्थान खाली करना पड़ेगा. ऐसी स्थिति में नगर पर्षद द्वारा स्थायी वेंडर जोन की घोषणा एवं स्थान चिह्नित किये बगैर कर का निर्धारण अनुचित होगा. इसके आलोक में उपायुक्त से जबतक फुटपाथी दुकानदारों को स्थायी रूप से वेंडर जोन चिह्नित कर टिनशेड का निर्माण कर नहीं दिया जाता, तबतक फुटपाथी दुकानदारों से किसी कर की वूसली नहीं करने की मांग की गयी है. मौके पर अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार साह, मनोज कुमार गुप्ता, महादेव दास आदि उपस्थित थे.