कैग की रिपोर्ट के बाद जिला पुलिस हुई सख्त
41 लाख का ठेका देकर 1.07 करोड़ भुगतान का मामला चोटीकटवा के नाम पर नहीं फैलायें अफवाह : बीडीओ प्रखंड मुख्यालय में 20 सूत्री की बैठक में शामिल हुए जनप्रतिनिधि गम्हरिया : चोटी कटवा की घटना महज अफवाह है. इस पर ग्रामीण ध्यान नहीं दें. साथ ही अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर इसकी सूचना […]
41 लाख का ठेका देकर 1.07 करोड़ भुगतान का मामला
चोटीकटवा के नाम पर नहीं फैलायें अफवाह : बीडीओ
प्रखंड मुख्यालय में 20 सूत्री की बैठक में शामिल हुए जनप्रतिनिधि
गम्हरिया : चोटी कटवा की घटना महज अफवाह है. इस पर ग्रामीण ध्यान नहीं दें. साथ ही अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर इसकी सूचना प्रशासन को दें. उक्त बातें बीडीओ हरिशंकर बारिक ने प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में आयोजित प्रखंड बीस सूत्री की बैठक में कही. मौके पर उपस्थित सीओ कामिनी कौशल लकड़ा ने सभी सदस्यों व जनप्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र में अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने व कानून हाथ में नहीं लेने की अपील की.
बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष विजय महतो ने की. इस मौके पर बीपीओ मनोज तियू, उपाध्यक्ष बलराम प्रधान, दुर्गा दास, देवेश महापात्रा, हरिहर कालिंदी, मुख्तार अहमद समेत विभन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.
देर से आने वाली पर्यवेक्षकों को लगी फटकार : बैठक शुरू होने के डेढ़ घंटा बाद बैठक में पहुंचने वाली सीडीपीओ कार्यालय की दो पर्यवेक्षक को बीडीओ ने जमकर फटकार लगायी. साथ ही अगली बैठक में स्वयं सीडीपीओ को बैठक में उपस्थित होने का निर्देश दिया.
बैठक से गायब दो को शो कॅाज
पूर्व सूचना के बावजूद बैठक से गायब दो पदाधिकारियों के खिलाफ शो-कॅाज जारी किया गया. बीपीओ श्री तियू ने बताया कि बैठक में शामिल होने का निर्देश दिये जाने के बाद भी श्रम अधीक्षक व पीएचइडी विभाग के जेई बैठक से नदारद रहे. स्पष्टीकरण के साथ साथ इनकी शिकायत सरकार से की जायेगी.