टिस्को मजदूरों का क्रेडिट लोन तीन से बढ़कर चार लाख हुआ, ब्याज घटा

रिक्रिएशन क्लब में माइंस मजदूरों की क्रेडिट सोसाइटी की एजीएम सोसाइटी के सेक्रेटरी शैलेश पांडेय ने मजदूरों को रियायत की घोषणा की नोवामुंडी : टाटा स्टील माइंस के मजदूरों को को-अॉपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी के सेक्रेटरी शैलेश पांडेय ने लोन में रियायत दी है. मजदूरों का क्रेडिट लोन तीन लाख से बढ़ाकर चार लाख रुपये व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2017 5:18 AM

रिक्रिएशन क्लब में माइंस मजदूरों की क्रेडिट सोसाइटी की एजीएम

सोसाइटी के सेक्रेटरी शैलेश पांडेय ने मजदूरों को रियायत की घोषणा की
नोवामुंडी : टाटा स्टील माइंस के मजदूरों को को-अॉपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी के सेक्रेटरी शैलेश पांडेय ने लोन में रियायत दी है. मजदूरों का क्रेडिट लोन तीन लाख से बढ़ाकर चार लाख रुपये व ब्याज (इंटरेस्ट) 7% से घटाकर 6.5% कर दिया. उक्त घोषणा श्री पांडेय ने रविवार को रिक्रिएशन क्लब में माइंस मजदूरों की क्रेडिट सोसाइटी की एजीएम में की. उन्होंने क्रेडिट सोसाइटी की प्रीवियस रिपोर्ट व चुनाव पांच साल पर कराये जाने का झारखंड सरकार के प्रस्ताव की जानकारी दी.
प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सुमन कुमार सिंह ने पांच साल में क्रेडिट सोसाइटी का चुनाव कराने से संबंधित सरकारी गजट व बायलॉज की जानकारी दी. इसका मजदूरों ने स्वागत किया. मौके पर पुअर फंड से 50 स्कूली बच्चों के बीच बैग व कीट्स बांटे गये. वहीं त्रिलोचन माझी को मेंबर बेनीफिट मद से 25 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया. मजदूरों को क्रेडिट सोसाइटी से मेडिकल, शिक्षा समेत अन्य कार्यों में लोन दिया जाता है.
क्रेडिट सोसाइटी को आपसी सहयोग से सफल बनायें : पंकज सतीजा
मुख्य अतिथि टाटा स्टील ओएमक्यू डिवीजन के महाप्रबंधक पंकज सतीजा ने कहा कि क्रेडिट सोसाइटी को परस्पर सहयोग की भावना से सफल बनायें, तभी मजदूरों का सपना साकार होगा. मौके पर माइंस चीफ आरपी माली, मजदूर यूनियन के महासचिव संजय दास उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version