केंद्रीय विद्यालय चक्रधरपुर में हुई टीचर- पैरेंट्स मीटिंग
Advertisement
परीक्षा में शामिल होने को 75% उपस्थिति अनिवार्य
केंद्रीय विद्यालय चक्रधरपुर में हुई टीचर- पैरेंट्स मीटिंग चक्रधरपुर : केंद्रीय विद्यालय चक्रधरपुर में सोमवार को टीचर- पैरेंट्स मीटिंग हुई. जिसमें बारहवीं कॉमर्स में अध्ययनरत बच्चों के अभिभावकों ने भाग लिया. बैठक की अध्यक्षता प्राचार्या सावित्री कुमारी ने की. उन्होंने नामांकित सभी 21 बच्चों का शैक्षणिक कार्ड देखने के पश्चात अभिभावकों को कई हिदायतें दी. […]
चक्रधरपुर : केंद्रीय विद्यालय चक्रधरपुर में सोमवार को टीचर- पैरेंट्स मीटिंग हुई. जिसमें बारहवीं कॉमर्स में अध्ययनरत बच्चों के अभिभावकों ने भाग लिया. बैठक की अध्यक्षता प्राचार्या सावित्री कुमारी ने की. उन्होंने नामांकित सभी 21 बच्चों का शैक्षणिक कार्ड देखने के पश्चात अभिभावकों को कई हिदायतें दी. उन्होंने कहा कि कमजोर बच्चे यदि बोर्ड परीक्षा फॉर्म भरे जाने से पहले अपनी कमजोरी दूर नहीं करते हैं तो उन्हें परीक्षा में शामिल नहीं किया जायेगा.
इसी तरह 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले बच्चों को भी परीक्षा फॉर्म भरने नहीं दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल सभी बच्चों का एक्सट्रा क्लासेस स्कूल में छुट्टी होने के बाद ली जा रही है. हर माह के अंत में बच्चों की जांच परीक्षा ली जाती है. अक्तूबर माह में अर्द्धवार्षिक परीक्षा ली जायेगी. बैठक में सभी बच्चों के अभिभावकों के नहीं आने पर प्राचार्या ने नाराजगी का इजहार किया. उन्होंने बच्चों के प्रति अभिभावकों को गंभीर होने की बात कही. मौके पर हाजी मतीउर्रहमान, रिजवान आलम, एम तिग्गा, रश्मि रेखा समेत अनेक अभिभावक मौजूद थे.
विज्ञान संकाय की मीटिंग आज :
मंगलवार को केंद्रीय विद्यालय में टीचर- पैरेंट्स की एक और मीटिंग होगी. जिसमें 12वीं विज्ञान में अध्ययनरत बच्चों के अभिभावक भाग लेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement