अवैध लॉटरी के साथ दो लोग पकड़ाये
चक्रधरपुर : जिला पुलिस कप्तान अनीश गुप्ता के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सकल देव राम ने छापामारी कर अवैध रूप से लॉटरी बेच रहे दो व्यक्ति को हिरासत में लिया. सोमवार को डीएसपी सकल देव राम ने रेलवे स्टेशन, भारत भवन समेत कई स्थानों पर छापामारी कर मो फहीम एवं सतीश कुमार गुप्ता को […]
चक्रधरपुर : जिला पुलिस कप्तान अनीश गुप्ता के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सकल देव राम ने छापामारी कर अवैध रूप से लॉटरी बेच रहे दो व्यक्ति को हिरासत में लिया.
सोमवार को डीएसपी सकल देव राम ने रेलवे स्टेशन, भारत भवन समेत कई स्थानों पर छापामारी कर मो फहीम एवं सतीश कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया. उन्होंने कहा कि चक्रधरपुर में अवैध रूप से खरीद बिक्री कर रहे लॉटरी कारोबारियों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान छेड़ा गया है. छोटे बड़े व्यापारियों को चिह्नित किया जा रहा है. कई लॉटरी कारोबारियों की पहचान हो चुकी है. लॉटरी बेचने वालों पर नकेल कसने के लिए पुलिस प्रत्येक दिन संभावित स्थानों पर छापामारी करेगी.
अवैध रूप से लॉटरी की खरीद बिक्री करते अगर पकड़े गये तो उनकी खैर नहीं है. गुदड़ी बाजार के मछली पट्टी में अवैध लॉटरी की खरीद बिक्री होने की सूचना है.