वाहनों के धक्के से दो बच्चों समेत 4 घायल

मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में हुई दो घटनाएं चाईबासा : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में गुरुवार को दो जगहों पर सड़क दुर्घटना में दो बच्चे समेत चार लोग घायल हो गये. चक्रधरपुर-चाईबासा मुख्य मार्ग पर बाइहातु गांव के पास बड़कुंवर पुरती (4) व चाईबासा-भरभरिया मुख्य मार्ग के तुइवीर गांव के पास राजनगर के चंदनकिरी गांव के मनोज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2017 4:42 AM

मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में हुई दो घटनाएं

चाईबासा : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में गुरुवार को दो जगहों पर सड़क दुर्घटना में दो बच्चे समेत चार लोग घायल हो गये. चक्रधरपुर-चाईबासा मुख्य मार्ग पर बाइहातु गांव के पास बड़कुंवर पुरती (4) व चाईबासा-भरभरिया मुख्य मार्ग के तुइवीर गांव के पास राजनगर के चंदनकिरी गांव के मनोज गागराई, पांडेया जारिया व बुतरू देवगम को चारपहिया वाहनों ने धक्का मार दिया. घटना शाम को छह बजे की है. सभी घायलों को सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार बड़कुंवर पुरती अपने 4-5 साथियों के साथ शाम को तालाब से स्नान कर घर जा रहा था. उसी समय चक्रधरपुर की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे चारपहिया वाहन ने बड़कुंवर पुरती को धक्का मार दिया. बड़कुंवर बुरी तरह से घायल हो गया. उसके सिर और पैर में गंभीर चोट लगी है.
इधर, तुइबीर गांव के पास तांतनगर की ओर से आ रही एक चारपहिया वाहन ने बाइक पर पीछे से धक्का मारा. जिससे बाइक पर सवार चंदनकिरी निवासी मनोज गागराई, पांडेया जारिया व बुतरू देवगम घायल हो गये. शाम लगभग साढ़े पांच बजे उक्त तीनों एक बाइक से सवार होकर डिलियामार्चा गांव जा रहे थे.

Next Article

Exit mobile version