राजनगर: दुर्घटना में घायल सुशीला की टीएमएच में मौत

दूसरे घायल राजा का टीएमएच में चल रहा इलाज वाहन के धक्के से पुलिया से नीचे गिरने का मामला राजनगर : हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग के मुरुमडीह पुलिया पर बीते गुरुवार को हुई सड़क दुर्घटना में मृत ईचा निवासी शिवानंद नायक (20) का शव पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को परिजनों को सौंप दिया गया. शव का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2017 3:33 AM

दूसरे घायल राजा का टीएमएच में चल रहा इलाज

वाहन के धक्के से पुलिया से नीचे गिरने का मामला
राजनगर : हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग के मुरुमडीह पुलिया पर बीते गुरुवार को हुई सड़क दुर्घटना में मृत ईचा निवासी शिवानंद नायक (20) का शव पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को परिजनों को सौंप दिया गया. शव का ईचा गांव में दाह संस्कार किया गया. वहीं घटना में गंभीर रूप से घायल शिवानंद नायक की बहन सुशीला बेरा की टीएमएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी. वहीं राजा नायक को अबतक होश नहीं आया है. उसका इलाज टीएमएच में चल रहा है. बताया जाता है कि सुशीला बेरा के शव का उनके पति नुकुल बेरा ने अपने गांव श्यामसुंदरपुर, पो. श्यामसुंदरपुर पूर्वी सिंहभूम में दाह संस्कार करेंगे. शिवानंद नायक तीनों भाई में सबसे छोटा था. उसकी शादी नहीं हुई है. उनकी एकमात्र बहन सुशीला थी, जिसकी श्यामसुंदरपुर गांव में शादी हुई थी.
गौरतलब है कि गुरुवार को हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग पर मुरुमडीह पुलिया पर विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को ठोकर मार दी. इससे बाइक सवार समेत सभी चार व्यक्ति पुलिया के नीचे गिर गये. दुर्घटना में ईचा निवासी शिवानंद नायक की मौत हो गयी. वहीं राजा नायक (18 वर्ष) व सुशीला बेरा घायल हो गये. डैम का पानी छोड़ने के तीन घंटे के बाद पुलिस ने नदी में डूबे शिवानंद नायक के शव को बरामद किया. बीमार छह माह की बच्ची के इलाज के लिए सभी डॉक्टर के पास जा रहे थे.
पुनाई-प्रिया के घर छाया रहा सन्नाटा: गम्हरिया रेलवे स्टेशन के समीप स्थित नीमडीह बस्ती के पुनाई पूर्ति व प्रिया हेंब्रम के घर में शुक्रवार को दिन भर सन्नाटा छाया रहा. विदित हो कि गुरूवार की शाम उनके घर से पुलिस द्वारा पुनाई पूर्ति का शव बरामद किया था. साथ ही प्रिया को भी बेसुध अवस्था में पाया गया था.

Next Article

Exit mobile version