खरकई से बालू खनन काठभारी में डंपिंग

तांतनगर में प्रशासन अवैध खनन रोकने में विफल काठभारी मार्ग से शहर में की जा रही सप्लाई चाईबासा : प्रशासन की नाक के नीचे तांतनगर थाना क्षेत्र में अवैध बालू का खनन हो रहा है. बारिश के दौरान दुर्घटना को रोकने के लिए बालू खनन पर रोक लगी है. इसके बावजूद धड़ल्ले से अवैध खनन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2017 2:59 AM

तांतनगर में प्रशासन अवैध खनन रोकने में विफल

काठभारी मार्ग से शहर में की जा रही सप्लाई
चाईबासा : प्रशासन की नाक के नीचे तांतनगर थाना क्षेत्र में अवैध बालू का खनन हो रहा है. बारिश के दौरान दुर्घटना को रोकने के लिए बालू खनन पर रोक लगी है. इसके बावजूद धड़ल्ले से अवैध खनन हो रहा है. सीएम ने अवैध खनन सख्ती से रोकने के निर्देश दिया है, लेकिन इससे शायद पुलिस और प्रशासन को कोई लेना-देना नहीं है. प्रशासन ने पिछले दिनों तांतनगर में अवैध बालू खनन पर सख्ती से रोक लगा दी. इसका परिणाम यह हुआ कि कुछ दिनों तक अवैध खनन माफिया भूमिगत हो गये.
पहले खुलेआम होने वाला अवैध खनन अब पर्दे के पीछे से होने लगा है. छोटे ट्रैक्टरों के माध्यम से खरकई नदी से अवैध बालू उठाया जा रहा है. इसे काठभारी मार्ग पर डंपिंग किया जाता है. यहां से शहर में सप्लाई की जाती है. जानकारी होने के बाद भी पुलिस और प्रशासन मूकदर्शक बनकर तमाशा देख रहा है.
बिना नंबर के ट्रैक्टर का उपयोग
खनन माफिया योजनाबद्ध तरीके से नदियों से बालू खनन कर रहे है. बालू माफिया तांतनगर के विभिन्न घाटों से व्यापक स्तर पर बालू के खनन को अंजाम दे रहे है. बालू ढोने में जिन ट्रैक्टरों का उपयोग किया जा रहा है, वह बिना नंबर के हैं. नदी के घाटों पर रात में बालू निकाल कर ट्रैक्टरों द्वारा कई स्थानों पर बालू एकत्रित कर ली जाती है. इनमें तांतनगर गांव के बाटीगुटू टोला के पास काठभारी रोड पर अलग-अलग स्थानों पर बालू का स्टॉक किया गया है. इसके क्षेत्र के छोटे ट्रैक्टर द्वारा बालू की बिक्री की जा रही है. इसे लेकर ग्रामीणों ने मुखिया से शिकायत की है.
पीआइसीयू व एनआइसीयू में शौचालय तक नहीं

Next Article

Exit mobile version