बैंक कर्मचारी बता शिक्षक से ठगे 60 हजार रुपये
झींकपानी : झींकपानी में बैंक मैनेजर बताकर एटीएम कार्ड नंबर लेकर ठगी कर 32 हजार रुपये निकाले जाने के बाद क्रेडिट कार्ड से ठगी कर लगभग 60 हजार रुपये गायब कर लिये जाने का एक मामला प्रकाश में आया है. इस बार एक शिक्षक को ठगी का शिकार बनना पड़ा. ठगी का शिकार बने एसीसी […]
झींकपानी : झींकपानी में बैंक मैनेजर बताकर एटीएम कार्ड नंबर लेकर ठगी कर 32 हजार रुपये निकाले जाने के बाद क्रेडिट कार्ड से ठगी कर लगभग 60 हजार रुपये गायब कर लिये जाने का एक मामला प्रकाश में आया है. इस बार एक शिक्षक को ठगी का शिकार बनना पड़ा. ठगी का शिकार बने एसीसी कॉलोनी निवासी उक्त शिक्षक ने अगस्त के शुरू में एसबीआइ क्रेडिट कार्ड लिया था. क्रेडिट कार्ड लेने के दो दिन बाद ही उसे पिन नंबर भी मिल गया. उसी दौरान मोबाइल संख्या 08799155066, 07499155664 व 08799168254 से शिक्षक के मोबाइल पर फोन फोन आया. फोन करने वाले ने उससे एसबीआइ क्रेडिट कार्ड मिला कि नहीं.
शिक्षक ने फोनकर्ता को बैंक अधिकारी समझ बताया कि उनका पिन नंबर चेंज नहीं हो रहा और कार्ड ब्लॉक बता रहा है. इस पर फोनकर्ता ने उनका कार्ड नंबर मांगा और कहा कि उनके मोबाइल पर आया छह अंकों का नंबर देने को कहा. शिक्षक ने उसे सारी जानकारी दे दी. इसके बाद शिक्षक के मोबाइल पर संबंधित नंबरों से कई फोन आये. शिक्षक उन्हें ओटोआइ बताते चले गये.
इसके पश्चात प्रत्येक बार 9999 रुपये उसके क्रेडिट कार्ड से निकालते चले गये. विगत 12 अगस्त से 20 अगस्त के बीच शिक्षक के क्रेडिट कार्ड से 9999 रुपये की 6 बार निकासी कर 59994 रुपये की ठगी कर ली गयी. जबकि उक्त शिक्षक ने क्रेडिट कार्ड चेक करने के उद्देश्य से दो बार सिर्फ 50 व 100 रुपये का सामान ही लिया था. ठगी का शिकार बना उक्त शिक्षक अब पछता रहा है कि क्रेडिट कार्ड क्यों लिया .