शरीर को निरोग बनाने के लिए योग आवश्यक : एडीसी

चाईबासा : वर्तमान भागदौड़ एवं तनाव भरे दानंदिन जीवन में योग काफी महत्व है. आज के माहौल में हर व्यक्ति को रोजाना एक घंटा योग अवश्य करना चाहिए, ताकि वे स्वस्थ रह सकें. शरीर को निरोग बनाने के लिए योग का अभ्यास आवश्यक है. उक्त बातें अपर उपायुक्त जय किशोर प्रसाद ने कही. वे पिल्लई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2017 6:10 AM

चाईबासा : वर्तमान भागदौड़ एवं तनाव भरे दानंदिन जीवन में योग काफी महत्व है. आज के माहौल में हर व्यक्ति को रोजाना एक घंटा योग अवश्य करना चाहिए, ताकि वे स्वस्थ रह सकें. शरीर को निरोग बनाने के लिए योग का अभ्यास आवश्यक है. उक्त बातें अपर उपायुक्त जय किशोर प्रसाद ने कही. वे पिल्लई हॉल में पश्चिमी सिंहभूम जिला एसोसिएशन की ओर से आयोजित जिला स्तरीय ओपन योगा चैंपियनशिप में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे. उन्होंने चैंपियनशिप का दीप जलाकर उद्घाटन किया.

विशिष्ट अतिथि सदर अनुमंडल पदाधिकारी दीपू कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजनों से स्वच्छ प्रतियोगिता की भावना जगती है, बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है. चैंपियनशिप का प्रायोजक एसआर रुंगटा ग्रुप है.एसोसिएएशन के अध्यक्ष मुकुंद रुंगटा ने कहा कि आगामी समय में चाईबासा में ईस्टर्न इंडिया योग चैंपियनशिप कराने की स्वीकृति प्रदान की. उन्होंने प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. सचिव कन्हैया लाल अग्रवाल ने कहा कि इस योगा चैंपियनशिप में जिले के विभिन्न प्रखंडों से 270 प्रतिभागियों ने भाग लिया.

प्रथम, दितीय एवं तृतीय प्रतिभागियों ने टाइटल प्रतियोगिता में भाग लिया, इसमें से योग कुमार एवं योग कुमारी, योगश्री एवं योगा सुंदरी का चयन किया गया. उन्होंने बताया कि जो बच्चे अपने ग्रुप में प्रथम, दितीय व तृतीय रहे प्रतिभागी आगामी 2 व 3 सितंबर को खूंटी में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version