एलएलबी फोर्थ सेमेस्टर के पांचवें पेपर की परीक्षा रद्द
परीक्षा में हुआ था कदाचार चाईबासा : जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज केंद्र में आयोजित परीक्षा में जमकर कदाचार के कारण एलएलबी फोर्थ सेमेस्टर के पांचवें पेपर की परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया गया. कुलपति डॉ शुक्ला मोहंती की अध्यक्षता में कोल्हान विश्वविद्यालय परीक्षा बोर्ड की बैठक शनिवार को हुई बैठक में उक्त निर्णय लिया […]
परीक्षा में हुआ था कदाचार
चाईबासा : जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज केंद्र में आयोजित परीक्षा में जमकर कदाचार के कारण एलएलबी फोर्थ सेमेस्टर के पांचवें पेपर की परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया गया. कुलपति डॉ शुक्ला मोहंती की अध्यक्षता में कोल्हान विश्वविद्यालय परीक्षा बोर्ड की बैठक शनिवार को हुई बैठक में उक्त निर्णय लिया गया. 22 जुलाई को एलएलबी फोर्थ सेमेस्टर के पांचवें पेपर की परीक्षा जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज केंद्र में ली गयी थी. प्रभात खबर ने कदाचार करनेवाले विद्यार्थियों की तस्वीर के साथ
मुख्य पृष्ठ पर खबर प्रकाशित की थी.
खबर व तस्वीर को सही मानते हुए परीक्षा बोर्ड ने उक्त परीक्षा को रद्द करने निर्णय लिया. रद्द पांचवें पेपर की पुनर्परीक्षा की तिथि जल्द ही घोषित की जायेगी. इस दौरान 24 जुलाई की परीक्षा पर भी विचार हुआ, हालांकि उस पर अंतिम निर्णय अभी नहीं लिया जा सका. बैठक में यूजी पार्ट वन की परीक्षा से वंचित परीक्षार्थियों द्वारा पुनर्परीक्षा के लिए जमा किये आवेदनों को भी विवि ने रिजेक्ट करते हुए सभी कॉलेजों के प्राचार्य को आगे से बिना जांच-पड़ताल के विद्यार्थियों के आवेदन विवि को अग्रसारित नहीं करने का निर्देश भी दिया गया. बैठक में परीक्षा नियंत्रक डॉ पीके पाणी, कुलसचिव डॉ एससी दास, साइंस डीन डॉ केसी डे, कॉमर्स डीन डॉ राम प्रवेश प्रसाद, मानविकी डीन डॉ शशिलता समेत अन्य पदाधिकारी शामिल थे.
परीक्षा हॉल में मोबाइल, टैबलेट बैन: कोल्हान विवि द्वारा आयोजित किसी भी परीक्षा में मोबाइल, टैबलेट समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर बैन लगा दिया गया है. विद्यार्थी के पास यदि उक्त सामग्री पायी जाती है तो उस पर कार्रवाई करते हुए उसे परीक्षा से निष्कासित कर दिया जायेगा. यह निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है.