कई पत्र लिखे, पर नहीं बदले गये खराब टायर : कोड़ा
जेड प्लस वापस लेने पर भी जतायी नाराजगी चाईबासा : दुर्घटना के बाद चाईबासा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कोड़ा ने कहा कि उनकी गाड़ी में पुराने स्टॉक के टायर लगा दिये गये जो चलने लायक नहीं थे. उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में रहने के बावजूद उनकी सुरक्षा में लापरवाही बरती […]
जेड प्लस वापस लेने पर भी जतायी नाराजगी
चाईबासा : दुर्घटना के बाद चाईबासा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कोड़ा ने कहा कि उनकी गाड़ी में पुराने स्टॉक के टायर लगा दिये गये जो चलने लायक नहीं थे. उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में रहने के बावजूद उनकी सुरक्षा में लापरवाही बरती जा रही है.
सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कोड़ा ने बताया कि टायर बदलवाने के लिए उन्होंने सरकार को कई बार पत्र लिखा लेकिन उस पर ध्यान नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि एक माह पहले शाम के समय नक्सल प्रभावित क्षेत्र टेबो घाटी में उनके वाहन का टायर ब्लास्ट कर गया था.
कोड़ा ने अपनी जेड प्लस सुरक्षा वापस लिये जाने पर नाराजगी जतायी. उन्होंने कहा, ‘जहां अन्य पूर्व मुख्यमंत्रियों को भारी सुरक्षा दी गयी है, वहीं मेरी जेड प्लस सुरक्षा हटा दी गयी है. इस तरह की कोताही से मुझे और मेरे परिवार को कुछ हो गया तो इसका जिम्मेदार कौन होगा?’
किराये की गाड़ी से कार्यक्रम में गये : दुर्घटना के बाद कराईकेला से पुलिस की हाइवे पैट्रोलिंग गाड़ी द्वारा पूर्व सीएम अपने परिवार के साथ चाईबासा के सर्किट हाउस पहुंचे थे. वहां वे काफी देर तक सरकारी गाड़ी का इंतजार करते रहे. अंत में वह किराये की इनोवा लेकर मझगांव के लिये रवाना हो गये. कोड़ा के अनुसार, सूचित किये जाने के बावजूद उनके लिये सरकारी गाड़ी नहीं आयी.
मुंडा भी हो चुके हैं शिकार : मधु कोड़ा इससे पूर्व भी कई बार सड़क दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं. पंचायती राज मंत्री रहते वक्त भी वे गंभीर सड़क हादसे के शिकार हुये थे. झारखंड के पूर्व मुख्य मंत्री अर्जुन मुंडा की बीपी गाड़ी में आग लगने की घटना हो चुकी है.