सीआइएसएफ जवान पर नौकरानी से छेड़छाड़ का आरोप, पंचायत ने कहा- कानूनी लड़ाई खर्चीली होगी
गुवा : गुवा कल्याण नगर के क्वार्टर नंबर 4\\2 में रहने वाले सीआइएसएफ जवान सौरभ पर नौकरानी से छेड़छाड़ का आरोप लगा है. नौकरानी के पति के अनुसार वह सीआइएसएफ जवान के घर पहुंचे तो, अंदर से दरवाजा बंद था. कुछ देर के बाद पत्नी ने दरवाजा खोला. दरवाजा खोलते ही उसकी पत्नी रोने लगी. […]
गुवा : गुवा कल्याण नगर के क्वार्टर नंबर 4\\2 में रहने वाले सीआइएसएफ जवान सौरभ पर नौकरानी से छेड़छाड़ का आरोप लगा है. नौकरानी के पति के अनुसार वह सीआइएसएफ जवान के घर पहुंचे तो, अंदर से दरवाजा बंद था. कुछ देर के बाद पत्नी ने दरवाजा खोला. दरवाजा खोलते ही उसकी पत्नी रोने लगी. सीआइएसएफ जवान पर छेड़खानी का आरोप लगाकर दोनों पति-पत्नी पंचायत कार्यालय पहुंचे. यहां मुखिया रामनाथ सामद और पंचायत समिति सदस्य रितेश प्रसाद ने मामले की सुनवाई की.
पंचायत कार्यालय में दोनों पति पत्नी को कानूनी कार्रवाई खर्चीला होने की बात समझा दी. पुलिस में जाने पर कानूनी लफड़ा बढ़ने की बात कही. पंचायत कार्यालय से निराश होकर दोनों वापस घर आ गये. पीड़िता पति ने बताया कि इस घटना से परेशान होकर उसकी पत्नी ने फांसी लगाकर खुदकुशी करने का प्रयास किया. फांसी लगाते समय उसने देख लिया, जिस कारण उसकी पत्नी की जान बच गयी. सीआइएसएफ जवान सौरभ ने आरोप को गलत बताया है. खबर लिखे जाने तक मामला थाना में नहीं पहुंचा था.