बंगले में लगाये गये ट्रैकमैन को भेजा गया पटरी पर

रेल मंडल प्रबंधक रेलकर्मियों को ट्रैक पर काम करने का दिया आदेश चक्रधरपुर : रेलवे अधिकारियों के बंगले व ऑफिस में काम करने वाले रेलकर्मियों ने रेलवे ट्रैक पर काम करना शुरू कर दिया है. करीब ढाई सौ से अधिक ट्रैकमैन पीडब्ल्यूआइ के अधीन नियुक्त है. लेकिन यह कर्मचारी अधिकारियों के बंगले पर थे. जो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2017 2:46 AM

रेल मंडल प्रबंधक रेलकर्मियों को ट्रैक पर काम करने का दिया आदेश

चक्रधरपुर : रेलवे अधिकारियों के बंगले व ऑफिस में काम करने वाले रेलकर्मियों ने रेलवे ट्रैक पर काम करना शुरू कर दिया है. करीब ढाई सौ से अधिक ट्रैकमैन पीडब्ल्यूआइ के अधीन नियुक्त है. लेकिन यह कर्मचारी अधिकारियों के बंगले पर थे. जो खाना बनाने, सब्जी लाने, बागवानी सहित अन्य काम कर रहे थे. जबकि इनका काम रेलवे सेफ्टी के लिए ट्रैक की देखभाल करना है. लेकिन सुरक्षा को दरकिनार कर ट्रैकमैन को बंगले पर लगाया गया था.
इस मामले को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने रेलवे अधिकारियों के बंगले में काम कर रहे ट्रैकमैन को ट्रैक पर भेजने का सख्त आदेश दिया था. साथ ही बंगले से ट्रैकमैन को मुक्ति मिली है कि नहीं इसका भी फीडबैक लिया जा रहा है. आदेश के आलोक में चक्रधरपुर रेल मंडल प्रबंधक छत्रसाल सिंह व सीनियर डीइएन (कॉर्डिनेशन) अमित कंचन ने रेलकर्मियों को रेल अधिकारियों के बंगले व ऑफिस से जाकर ट्रैक पर काम करने का आदेश दे दिया है. अब ट्रैकमेन ट्रैक की सुरक्षा कार्यों में जूट गये हैं. सूत्रों की मानें तो रेल मंडल के विभिन्न रेलखंडों में 16 पीडब्ल्यूआइ है. इनके अधीन करीब चार हजार ट्रैकमैन नियुक्त है. लेकिन असल में 80 फीसदी ही ट्रैक पर काम करते हुए पाए जाते है.

Next Article

Exit mobile version