शिकायत पर विवि की टीम ने चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज की सुविधाएं देखी

चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय की एक टीम ने सोमवार को इंजीनियरिंग कॉलेज चाईबासा का निरीक्षण किया. टीम ने कॉलेज की बुनियादी सुविधाएं देखी. वहीं विद्यार्थियों से बातचीत कर विभिन्न जानकारी ली. मैनेजमेंट का कार्य को गंभीरता से जाना. टीम की अध्यक्षता एआर एमके मिश्रा ने की. टीम में मुख्य रूप से प्रॉक्टर डॉ एके झा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2017 2:50 AM

चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय की एक टीम ने सोमवार को इंजीनियरिंग कॉलेज चाईबासा का निरीक्षण किया. टीम ने कॉलेज की बुनियादी सुविधाएं देखी. वहीं विद्यार्थियों से बातचीत कर विभिन्न जानकारी ली. मैनेजमेंट का कार्य को गंभीरता से जाना. टीम की अध्यक्षता एआर एमके मिश्रा ने की. टीम में मुख्य रूप से प्रॉक्टर डॉ एके झा व स्पोर्ट्स इंचार्ज डॉ अविनाश कुमार शामिल थे. प्रॉक्टर डॉ झा ने कहा कि विवि की ओर से समय-समय पर इंजीनियरिंग कॉलेजों का निरीक्षण होता है.

शिकायत के आधार पर टीम कॉलेज पहुंची है. सभी कार्य सुचारू रूप से चल रहा है. उन्होंने कहा कि निरीक्षण की रिपोर्ट तैयार की जायेगी. आगामी बैठक में इस मामले पर विचार होगा. इंजीनियरिंग कॉलेजों में शिक्षकों की कमी देखी गयी. विद्यार्थियों की संख्या के तहत शिक्षकों की संख्या कॉलेज में होने की बात कहीं गयी. वहीं लैब आदि का निरीक्षण किया गया. शिक्षकों के वेतन पर भी टीम ने जांच की. कॉलेज मैनेजमेंट ने निरीक्षण में सहयोग कर मामले को गंभीरता से लिया. आगे बेहतर करने की बात कही. मैनेजमेंट ने कहा कि प्रत्येक साल इंजीनियरिंग कॉलेज में नया कार्य हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version