32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

एमओ को फटकारा, गरीबों के अनाज पर कमीशनखोरी बंद हो

नोवामुंडी : नोवामुंडी किसान भवन में सोमवार को पंचायत समिति सदस्यों ने समीक्षा बैठक की. इसमें राशन-केरोसिन वितरण समेत अन्य मामलों की समीक्षा हुई. पीडीएस दुकानदारों पर कम राशन-केरोसिन बांटने को लेकर पंचायत समिति सदस्य संजीव गुप्ता व बड़ाजामदा के मुखिया राजा तिर्की ने एमओ को फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि गरीबों के अनाज में […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

नोवामुंडी : नोवामुंडी किसान भवन में सोमवार को पंचायत समिति सदस्यों ने समीक्षा बैठक की. इसमें राशन-केरोसिन वितरण समेत अन्य मामलों की समीक्षा हुई. पीडीएस दुकानदारों पर कम राशन-केरोसिन बांटने को लेकर पंचायत समिति सदस्य संजीव गुप्ता व बड़ाजामदा के मुखिया राजा तिर्की ने एमओ को फटकार लगायी.

उन्होंने कहा कि गरीबों के अनाज में कमीशनखोरी बंद करें. आवंटन के मुताबिक राशन केरोसिन का वितरण करना सुनिश्चित करें. मौके पर पंसस संजीव गुप्ता, पदमा देवी आदि मौजूद थे.

लगातार दो माह राशन नहीं उठाने वालों का कार्ड होगा रद्द : एमओ ने बताया कि लगातार दो माह तक अनाज का उठाव नहीं करने वालों का राशन कार्ड रद्द होगा. 1704 बीपीएल परिवार को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन देने, तीन हजार गरीबों को अंत्योदय कार्ड देने, 700 कार्ड डीलिट करने की जानकारी दी गयी.
व्यवस्था में सुधार लायें, वरना होगी कार्रवाई
बीडीओ समरेश प्रसाद भंडारी ने एमओ विनोद कुमार सिन्हा को चेतावनी दी कि कार्य शैली में सुधार लायें, वरना विभागीय कार्रवाई की जायेगी. कम मात्रा में राशन बांटने वाले डीलर नपेंगे. बीडीओ ने खाद्यान उठाव के दो घंटे पूर्व उप प्रमुख को सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बीडीओ ने कहा कि डीलर सूचनापट्ट पर खाद्यान मात्रा वा लाभुकों की सूची अंकित करेंगे.
बड़ाजामदा सीएचसी में सर्पदंश की दवा नहीं : बीडीओ ने कहा कि हेल्थ विभाग में सर्पदंश की दवा नहीं रहने के कारण एक महिला को रेफर किया गया. मौसमी बीमारी की आवश्यक दवा रखने का निर्देश सीएचसी प्रभारी डॉ धर्मेंद्र कुमार को दिया. उन्होंने पदस्थापित डॉक्टरों को क्षेत्र में भ्रमण करने का निर्देश दिया. दीरिबुरु व बड़ाजामदा में पीएम आवास के तहत आठ लाभुकों को राशि उपलब्ध कराने की बात कही.
राशन डीलर हुए गोलबंद, प्रदर्शन
पीडीएस दुकानदारों के खिलाफ पंचायत प्रतिनिधियों का हमलावर रूख देख पीडीएस दुकानदार भी गोलबंद हो गये. उन्होंने बैठक स्थल से बाहर प्रदर्शन किया. किसान भवन में संचालित पंसस की बैठक का जिक्र कर बीडीओ को ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराया गया. डीलर जीतेंद्र बोबोंगा ने बताया कि बोरा में राशन कम मिलता है.
लोडिंग-अनलोडिंग में सभी बोरा से डेढ़ किग्रा अनाज बर्बाद हो जाता है. ऐसी स्थिति में राशन डीलर कहां से भरपाई करेंगे. डीलर को तीन से पांच हजार कमीशन मिलता है. वहीं केरोसिन तेल का डोर स्टेप डिलेवरी नहीं हैं. इसके कारण डीलरों को अपना भाड़ा देकर पीडीएस सेंटर तक लाया जाया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels