24 घंटे में रैगिंग का केस करें, वरना नपेंगे प्रिंसिपल

चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय ने रैगिंग रोकने के लिए सख्ती दिखाते हुए सभी कॉलेज प्रभारियों को सतर्क किया है. कॉलेज प्रभारियों को निर्देश दिया है कि रैंगिंग का मामला आने पर 24 घंटे में विद्यार्थी के खिलाफ थाना में एफआइआर दर्ज करायें, अन्यथा प्रभारी प्रिंसिपल पर कार्रवाई होगा. तकनीकी, मेडिकल व डेंटल कॉलेज में इसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2017 5:12 AM

चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय ने रैगिंग रोकने के लिए सख्ती दिखाते हुए सभी कॉलेज प्रभारियों को सतर्क किया है. कॉलेज प्रभारियों को निर्देश दिया है कि रैंगिंग का मामला आने पर 24 घंटे में विद्यार्थी के खिलाफ थाना में एफआइआर दर्ज करायें, अन्यथा प्रभारी प्रिंसिपल पर कार्रवाई होगा. तकनीकी, मेडिकल व डेंटल कॉलेज में इसे गंभीरता से लेने का निर्देश दिया है.

इन कॉलेजों से लगातार विवि के पास शिकायत पहुंच रही है. आरवीएस इंजीनियरिंग कॉलेज जमशेदपुर से पहले शिकायत पहुंची थी. इसे गंभीरता से लेते हुये विवि ने जांच की थी. वहीं चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज के जूनियर विद्यार्थियों ने सीनियर विद्यार्थियों पर रैगिंग का आरोप लगाया है. उन्होंने एचआरडी व यूजीसी से शिकायत की थी.

इसके बाद साइंस डीन डॉ केसी डे के नेतृत्व में एक टीम जांच पड़ताल करने कॉलेज पहुंची थी. रैगिंग रोकने को बनी कई टीमें : कोल्हान विवि में इस साल रैगिंग रोकने के लिये कई टीमें बनायी गयी है. ये टीमें विभिन्न कॉलेज में रैगिंग संबंधित मामले की जांच करेंगी. यदि विद्यार्थी रैगिंग का सामना करते हैं तो शिकायत विवि को दें. हॉस्टल में रैगिंग का मामला प्रकाश में आया, तो गंभीरता से लिया जायेगा.

…इंजीनियरिंग कॉलेज चाईबासा पहुंचेगी टीम आज : रैगिंग की शिकायत पर कोल्हान विवि के प्रॉक्टर डॉ एके झा के नेतृत्व में एक टीम का गठन हुआ है. यह टीम बुधवार को चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचकर जांच पड़ताल करेगी.
विवि ने रैगिंग मामले को गंभीरता से लिया है. किसी तरह की रैगिंग संबंधित शिकायत पहुंचती है, तो 24 घंटे में कार्रवाई की जायेगी. तकनीकी कॉलेज को विशेष रूप से निर्देश दिया गया है. पिछले साल आरवीएस इंजीनियरिंग कॉलेज व चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज से शिकायत पहुंची था.
– डॉ एके झा, प्रॉक्टर, कोल्हान विवि

Next Article

Exit mobile version