रेलवे साइडिंग से आर्या स्टील का पिलेट चोरी में गिरफ्तार
बड़बिल : जोड़ा पुलिस ने देवझर रेलवे साइडिंग से आर्या स्टील के पिलेट चोरी मामले में मुखर्जी हाटिंग निवासी किसान मुंडा को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने देवझर रेलवे साइडिंग स्थित आर्या आयरन एंड स्टील के प्लॉट पर स्टॉक पिलेट चुराने के लिए ट्रक लगाया था. इसकी जानकारी स्थानीयों को मिल गयी. जोड़ा पुलिस को […]
बड़बिल : जोड़ा पुलिस ने देवझर रेलवे साइडिंग से आर्या स्टील के पिलेट चोरी मामले में मुखर्जी हाटिंग निवासी किसान मुंडा को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने देवझर रेलवे साइडिंग स्थित आर्या आयरन एंड स्टील के प्लॉट पर स्टॉक पिलेट चुराने के लिए ट्रक लगाया था. इसकी जानकारी स्थानीयों को मिल गयी. जोड़ा पुलिस को इसकी सूचना दी. जोड़ा पुलिस पहुंची, इसके पहले आरोपी फरार हो गये थे. ट्रक व लोडिंग करने वाला एक मजदूर पुलिस के हत्थे चढ़ गया था. जोड़ा पुलिस घटना में एक महीने से छानबीन कर रही थी.