सेफ्टी सर्वोपरि, खाली पद भरे जायेंगे: राजेश

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल सभागार में बुधवार को सुरक्षित ट्रेन संचालन पर सेमिनार आयोजित हुई. जिसकी अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक छत्रसाल सिंह ने की. सेमिनार में रेल मंडल के अधिकारियों ने सुरक्षित ट्रेन संचालन पर अपने विचार दिये. साथ ही संरक्षा से जुड़ी समस्या को एक सप्ताह में दूर करने का निर्णय लिया. इसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2017 5:47 AM

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल सभागार में बुधवार को सुरक्षित ट्रेन संचालन पर सेमिनार आयोजित हुई. जिसकी अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक छत्रसाल सिंह ने की. सेमिनार में रेल मंडल के अधिकारियों ने सुरक्षित ट्रेन संचालन पर अपने विचार दिये. साथ ही संरक्षा से जुड़ी समस्या को एक सप्ताह में दूर करने का निर्णय लिया.

इसमें सेफ्टी के प्रमुख मुद्दों में सांकेत, ग्लूड ज्वाइंट व ट्रैक क्रेक एवं अापातकालीन ब्लॉक प्रणाली के कार्य एवं संरक्षा के महत्वपूर्ण रिक्त पदों को भरना शामिल है. रेल मंडल के वरीय संरक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि रेल मंडल में कोचिंग और गुड्स ट्रेन का काफी महत्व है. लेकिन सेफ्टी सर्वोपरि है. बताया गया कि ट्रैक असुरक्षित होने और इमरजेंसी ब्लॉक लेने की स्थिति में स्टेशन मास्टर से अनुमति अति अवश्यक है. वहीं पेट्रोलिंग के दौरान स्टेशन मास्टर के पुस्तिका में डयूटी दर्ज करना है.

उन्होंने कहा कि रेलखंडों में नाइट पेट्रोलिंग व निरीक्षण नियमित किया जायेगा. श्री कुमार ने कहा कि सेफ्टी से जुड़ी ट्रैकमेन, गैंगमेन, प्वाइंट मेन, सेंटिंग, लोको पायलट के महत्वपूर्ण रिक्त पदों को समय पर भरा जायेगा. श्री कुमार ने कहा कि डयूटी नहीं करने वाले रेलकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए रेल प्रबंधक ने निर्देश दे दिया है. मौके पर एडीआरएम अनूप हेम्ब्रम, सीनियर डीइएन (कॉर्डिनेशन) अमित कंचन, सीनियर डीपीओ मणिक शंकर, सत्यम प्रकाश, बी विजय नाथ व अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version