पत्नी की गला रेतकर हत्या, खुदकुशी की कोशिश

बड़बिल : बामबारी थाना अंतर्गत हाथीदोरी गांव में जादू-टोना को लेकर हुए आपसी झगड़े में बुधवार को पति ने पत्नी का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी और उसके बाद खुद का गला काटने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया. जानकारी के अनुसार, चमरू मुंडा (42) पर जादू-टोना कर तबीयत बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2017 5:50 AM

बड़बिल : बामबारी थाना अंतर्गत हाथीदोरी गांव में जादू-टोना को लेकर हुए आपसी झगड़े में बुधवार को पति ने पत्नी का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी और उसके बाद खुद का गला काटने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया. जानकारी के अनुसार, चमरू मुंडा (42) पर जादू-टोना कर तबीयत बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए उसकी पत्नी रविवारी मुंडा एक धारदार चाकू लेकर उसे मारने का प्रयास कर रही थी. इसी बीच गुस्से में चमरू ने रविवारी से चाकू छीन कर उसका

गला रेत दिया. इसके बाद रविवारी को वह तड़पकर मरता हुआ देखता रहा. उसे जब अपनी गलती का एहसास हुआ तो उसने उसी चाकू से अपना गला रेतने की कोशिश की. तभी आस-पड़ोस के लोगों ने उसे देख लिया और उसे पकड़कर बामबारी थाने के सूचित कर दिया.
आत्महत्या की कोशिश में गंभीर रूप से जख्मी हुए जख्मी चंदरू को पुलिस ने जोड़ा स्थित टाटा स्टील के अस्पताल में भर्ती कराया है. उसकी पत्नी रविवारी के शव को उसी अस्पताल के मुर्दा घर में रखा गया है. शव को गुरुवार को परिजनों को सूचित करने के बाद पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेजेगी.

Next Article

Exit mobile version