न समय से नाश्ता, न भरपेट खाना
छात्राओं ने खोली कुप्रबंध की पोल, सवालों में सिस्टम चाईबासा पहुंची खुंटपानी एकलव्य मॉडल बालिका विद्यालय, तोरसेंदरी की छात्राओं ने प्रशासनिक अधिकारियों के सामने बेखौफ व्यवस्था की पोल खोली. छात्राओं ने स्पष्ट कहा कि उन्हें न तो समय पर नाश्ता दिया जाता है न ही भरपेट भोजन. शिकायत करने पर धमकी दी जाती है. यही […]
छात्राओं ने खोली कुप्रबंध की पोल, सवालों में सिस्टम
चाईबासा पहुंची खुंटपानी एकलव्य मॉडल बालिका विद्यालय, तोरसेंदरी की छात्राओं ने प्रशासनिक अधिकारियों के सामने बेखौफ व्यवस्था की पोल खोली. छात्राओं ने स्पष्ट कहा कि उन्हें न तो समय पर नाश्ता दिया जाता है न ही भरपेट भोजन. शिकायत करने पर धमकी दी जाती है. यही कारण है कि वे अपनी मंशा अपनी परेशानी से सीधे उपायुक्त को अवगत कराने यहां आयी थी.